प्रयागराज में साइकिल से देसी बम लेकर जा रहे थे चचेरे भाई, विस्फोट में एक की हुई मौत
सूर्या बुलेटिन : प्रयागराज में यूपी चुनाव के पांचवें चरण की वोटिंग के दौरान ही एक हादसा सामने आया है. प्रयागराज के करेली थाना क्षेत्र में साइकिल सवार दो चचेरे भाइयों में से एक की विस्फोट में मौत हो गई है. दूसरा भाई घायल बताया जा रहा है. पुलिस का कहना है कि इस घटना का संबंध किसी भी तरह से चुनाव या मतदान से नहीं है.
इस मामले में आईजी प्रयागराज राकेश सिंह ने बताया कि दोनों युवक देसी बम लेकर जा रहे थे. युवकों के साइकिल से गिरने पर धमाका हुआ है, जिसमें अर्जुन नामक युवक की मौत, जबकि संजय नाम का दूसरा युवक घायल हो गया.
प्रयागराज एसएसपी अजय कुमार ने बताया, ‘यह प्रकरण थाना करेली प्रयागराज का है. पुलिस को सूचना मिली थी कि एक साइकिल पर सवार दो चचेरे भाई, जिनकी उम्र करीब 21 वर्ष है, बाजार में कुछ खरीदने जा रहे थे. उनका झोला सड़क पर गिरने से किसी संदिग्ध पदार्थ में विस्फोट हुआ है. इसमें एक भाई अर्जुन कोल की मौत हो गई, दूसरा भाई संजय चोटिल हो गया.’
एसएसपी ने बताया कि सीओ सिटी प्रथम और उनकी टीम ने मौके का मुआयना किया. मृतक की डेड बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. घायल युवक से पुलिस पूछताछ कर रही है. एसएसपी अजय कुमार ने बताया कि अभी यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आखिर झोले में क्या था, विस्फोटक कहां से लाया गया था