नई दिल्ली : पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा से मिले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तस्वीरें मोह लेंगी आपका मन

सुर्या बुलेटिन नई दिल्ली : पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा ने मंगलवार को संसद भवन स्थित प्रधानमंत्री कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने इस मुलाकात की तस्वीरें साझा करते हुए ट्वीट किया, “संसद में आज पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा जी से शानदार मुलाकात हुई।”
देवेगौड़ा ने ट्वीट कर इस मुलाकात को “स्नेहपूर्ण” बताया और समय देने के लिए ओर गर्मजोशी से मिलने के लिए प्रधानमंत्री का आभार जताया।
हालांकि इस मुलाकात में दोनों नेताओं के बीच किन मुद्दों पर बातचीत हुई, इसकी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई।
बाद में देवेगौड़ा ने ट्वीट कर इस मुलाकात को “स्नेहपूर्ण” बताया और समय देने के लिए ओर गर्मजोशी से मिलने के लिए प्रधानमंत्री का आभार जताया। साझा की गयी तस्वीरों में प्रधानमंत्री मोदी को देवेगौड़ा का स्वागत करते हुए और फिर हाथ पकड़कर बिठाते हुए देखा जा सकता है।