नई दिल्ली : दीवार पर बनी एक पेटिंग ने कर दिया कमाल , गंदगी से मिला छुटकारा,सेल्फी ले रहे अब लोग
सुर्या बुलेटिन नई दिल्ली: रोहिणी सेक्टर 24 की मुख्य सड़क के किनारे पहले गंदगी के ढेर लगे रहते थे। जो भी राहगीर यहां से गुजरते थे, वे नाक बंद रखते थे। बेसहारा पशु भी गंदगी के ढेर में खाना तलाशने पहुंचते थे। स्थानीय लोग कई बार यहां से कूड़ा उठवा चुके थे, लेकिन कुछ लोग लापरवाही दिखाते हुए फिर से गंदगी फेकने लगते थे। इस समस्या के समाधान के लिए अक्टूबर में सड़क के पास की दीवार पर पेंट कर उसका सुंदरीकरण करवा दिया गया था।दीवार पर स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए कुछ पेंटिंग बनाई गई थी। इन पेंटिंग के बनाने के बाद से लोग काफी जागरूक हो गए। अब यहां पर कोई कूड़ा नहीं फेंकता है। इस रास्ते से जब लोग गुजरते हैं तो दीवार पर बनी पेंटिंग काफी आकर्षक लगती हैं। एक एनजीओ के सहयोग से बनाई गई ये पेंटिंग इतनी सुंदर लगती हैं कि राहगीर कुछ समय रुककर इन पेंटिग के सामने खड़े होकर सेल्फी भी लेते दिखाई देते हैं।