दीपावली के मद्देनजर आबकारी विभाग एक्शन में करी छापेमारी।
त्यौहार के चलते एक्शन में आबकारी विभाग
दुकानों पर छापेमारी, दुरूस्त मिली व्यवस्थाएं
सूर्या बुलेटिन(गाजियाबाद) त्यौहार के चलते आबकारी विभाग फुल एक्शन में नजर आ रहा है। जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह के साथ साथ अब आबकारी निरीक्षकों ने भी शराब की दुकानों पर व्यवस्थाएं दुरूस्त कराने को सक्रियता दिखाई है। निरीक्षकों ने विभिन्न दुकानों का औचक निरीक्षण कर जरूरी जांच-पड़ताल की। इस दौरान किसी प्रकार की अनियमितता सामने नहीं आई। बाद में शराब विक्रेताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। उधर, ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे के डासना चेक पोस्ट पर वाहनों की सघन जांच चल रही है। शराब तस्करीके लिए तस्कर वाहनों का इस्तेमाल करते रहे हैं।
4 नवम्बर को दीपावली पर्व मनाया जाएगा। दीपावली पर शराब की डिमांड एकाएक बढ़ जाती है। ऐसे में शराब तस्करी बढऩे का अंदेशा भी रहता है। इसके चलते आबकारी विभाग गंभीर हो गया है। इसी क्रम में क्षेत्रीय आबकारी निरीक्षकों द्वारा जनपद गाजियाबाद में संचालित मॉडल शॉप, देशी शराब, विदेशी मदिरा, व बीयर की दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अनुज्ञापनों (मदिरा एवं बीयर की दुकान) पर संचित स्टॉक का सत्यापन किया गया, जिसमें किसी प्रकार की अनियमितता नहीं पाई गई। अनुज्ञापियों एवं विक्रेताओं को नियमानुसार अनुज्ञापनों को संचालितकरने के निर्देश दिए गए। बता दें कि इसके पहले जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने खुद शराब की दुकानों पर जाकर चेकिंग की थी। वहीं, ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे के डासना चेक पोस्ट पर छोटे वाहनों, ट्रक एवं बसों आदि की चेकिंग की जा रही है। वाहनों में शराब तस्करी की आशंका है। जिसको लेकर विभाग पूरी तरह से सतर्क एवं सावधान है।