दिल्ली : दिल्ली हाई कोर्ट में 3 जनवरी से होगी ऑनलाइन सुनवाई, कोरोना के चलते लिया गया फैसला
सूर्या बुलेटिन दिल्ली : कोर्ट ने बयान में कहा है कि यह उचित समय है कि अदालत कोरोना की किसी भी लहर के फिर उठने की संभावना को विफल करने के लिए सभी संभव एहतियाती और निवारक उपाय करे.
दिल्ली उच्च न्यायालय ने गुरुवार को कोरोना के मामलों में वृद्धि और राजधानी में सरकार द्वारा घोषित ‘येलो अलर्ट’ के मद्देनजर 3 जनवारी से सुनवाई को वर्चुअल मोड में करने का फैसला किया है. उच्च न्यायालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि कोर्ट की वर्चुअल सुनवाई की व्यवस्था 15 जनवरी तक जारी रहेगी. बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर के बाद बीते 22 नवंबर से कोर्ट ने फिजिकल हीयरिंग यानी कोर्ट में उपस्थित होकर सुनवाई की प्रक्रिया को शुरू किया था. मुख्य न्यायाधीश डीएन पटेल को एक नोट के जरिए उच्च न्यायालय और जिला अदालतों में मामले और दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या में वृद्धि के बारे में बताया गया था. जिसके बाद यह निर्णय लिया गया.