ड्रैगन ने मानी भारत की बात, मेडिकल की पढ़ाई पूरी करने के लिए छात्र लौट सकेंगे चीन
सूर्याबुलेटिन : चीन में मेडिकल पढ़ाई कर रहे भारतीय छात्रों को अपना कोर्स पूरा करने के लिए वापस चीन जाने का मौका मिल जाएगा। शुक्रवार को चीन के विदेश मंत्रालय के ऐलान के बाद चीन स्थित भारतीय दूतावास ने ट्वीट कर यह जानकारी दी।दरअसल, 2020 की शुरुआत में कोरोना फैलने के बाद बड़ी संख्या में मेडिकल छात्र भारत लौट आए थे, लेकिन उसके बाद से चीन ने वीजा निलंबित कर दिए थे। तब से ये छात्र भारत में ही रह रहे हैं तथा ऑनलाइन माध्यम से पढ़ रहे थे, लेकिन मेडिकल की पढ़ाई में सिर्फ आनलाइन पढ़ाई से काम नहीं चलता है तथा इसे मान्यता भी नहीं है।पिछले महीने 25 मार्च को जब चीन के विदेश मंत्री वाग यी भारत आए थे तो विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने मजबूती से इस मुद्दे को रखा था। हाल में चीन ने श्रीलंका के छात्रों को इस प्रकार की सुविधा प्रदान की है जिस पर एक दिन पहले ही विदेश मंत्रालय ने कहा था कि जब श्रीलंका के छात्रों की वापसी हो रही है तो भारतीय छात्रों को भी यह सुविधा मिलनी चाहिए।चीन ने कहा है कि भारतीय दूतावास उन छात्रों की एक सूची उन्हें सौंपे जिनका पढ़ाई पूरी करने के लिए चीन आना जरूरी है। चीन सरकार संबंधित विभाग या विश्वविद्यालय से पुष्टि करेगी और छात्रों को अनुमति प्रदान करेगी। भारतीय छात्रों के लिए चीनी विदेश मंत्रालय ने एक लिंक भी साझा किया है जिस पर वे गुगल फार्म के जरिये अपना ब्योरा भर सकते हैं। सभी छात्रों को 8 मई तक इसे भरने की सलाह दी गई है।चीनी विदेश मंत्रालय ने यह भी कहा है कि चीन में कोरोना की मौजूदा स्थिति में भारतीय छात्रों को इससे जुड़े खर्चों को खुद ही वहन करना होगा। बता दें कि चीन में करीब 22 हजार भारतीय छात्रों के मेडिकल पढ़ाई कर रहे होने का अनुमान है, जिनमें से हजारों छात्र कोरोना काल में भारत लौट आए थे।