गाजियाबाद : पिछले एक माह मे विदेश से आए 329 लोग लापता हैं, पासपोर्ट कार्यालय से पता लेकर ढूंढने की कोशिश
सुर्या बुलेटिन गाजियाबाद : गाजियाबाद जिले में पिछले करीब एक माह में विदेश से लौटने वालों में से 329 लोग लापता हो गए हैं, यानी इनका पता ट्रेस नहीं हो पा रहा है. कोरोना के नए स्ट्रेन की वजह से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. विभाग इन लोगों को ट्रेस कराने की कोशिश कर रहा है, पासपोर्ट कार्यालय से स्थाई पता लेकर ढूंढ़ने की कोशिश की जाएगी.
गाजियाबाद. गाजियाबाद में पिछले करीब एक माह में विदेश से लौटने वालों में से 329 लोग लापता हो गए हैं, यानी इनका पता ट्रेस नहीं हो पा रहा है. कोरोना के नए स्ट्रेन की वजह से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. विभाग इन लोगों को ट्रेस कराने की कोशिश कर रहा है, पासपोर्ट कार्यालय से स्थाई पता लेकर ढूंढ़ने की कोशिश की जाएगी. स्वास्थ्य विभाग को शासन स्तर से मिली सूची के अनुसार पिछले 29 दिनों में जिले में विदेश से यात्रा करके 1,770 लोग लौटे हैं. इनमें से 329 लोगों का सहीं पता नहीं मिल रहा है. इस वजह से ये ट्रेस नहीं हो पा रहे हैं. जिला सर्विलांस अधिकारी डा.आरके गुप्ता ने बताया कि एक से 18 नवंबर के बीच विदेश से 1,043 लोग जिले में आए और 758 की जांच कराने पर रिपोर्ट नेगेटिव आई है. 198 का पते का मिलान नहीं हो पाया है. वहीं 87 लोग अन्य जिलों के रहने वाले हैं. उन जिलों कोसूचना भेजी गई है. 19 से 29 नवंबर के बीच विदेश से लौटे 727 लोगों में से 221 की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इनमें से 131 का पता गलत है और 41 लोग अन्य जिलों के लिए रवाना हो गए हैं. स्वास्थ्य विभाग पासपोर्ट में दिए गए पते के आधार पर इनको ट्रेस कर रहा है. इस तरह 334 लोग अभी तक नहीं मिले हैं