गाजियाबाद : इण्डस्ट्रीज एण्ड वैलफेयर एसोसिएशन का NCR के विकास के लिए लिखा पीएम मोदी को चिट्ठी
सुर्या बुलेटिन गाजियाबाद : हाल ही मे केन्द्र सरकार ने राजघाट से सौ किलोमीटर के दायरे में NCR का दर्जा दे दिया है तो सरकार से ये मांग है की दिल्ली के तर्ज पर एनसीआर मे भी विभिन्न स्थानों पर जैसे गाजियाबाद, बुलंदशहर, मेरठ,बागपत, मुजफ्फरनगर, फरीदाबाद, हापुड़, आदि नगरो का थोक व फुटकर आबादी के अनुपात मे विकसित किया जाना चाहिए और एनसीआर के व्यापारियों को इन बाजारों में दुकाने अथवा कार्यस्थल आवंटन किया जाना चाहिए इससे दिल्ली पर पड़ रहे बाहरी दबाव कम होगा
बढ रहे बिजली के रेट और पेट्रोल डिजल के दामो मे समानता होनी चाहिए जिससे उत्पादन करने वाली ईकाईयां का सम्पूर्ण एनसीआर मे व्यापार मे कोई कठिनाई ना आये और जो एक्सप्रेस वे बनाए गये है उनके प्रवेश व निकशी मार्गों उचित जगहो का निर्धारण करके फुटकर बाजारों और मंडियों का निर्माण कराया जाए
बढते प्रदूषण को देखते हुए निवेदन है की एनसीआर से जुड़े सभी मुख्य नगरो में एयर फिल्टर टावर लगाने का कार्य किया जाए इस मौके पर कृष्ण कुमार सिंघल,आलोक सिंघल, महेश अहूजा,डा एस पी त्यागी,गुलशन कुमार भावरी,सतीश बिंदल, आलोक गोयल,राकेश त्यागी, बलदेव सिंह,शिव कुमार तिवारी, आदि लोग मौजूद रहे