इंडियन वैद्य ने आयुर्वेद के डाक्टरों को डीजिटल मार्केटिंग व सोसल मीडिया के महत्व व उसके प्रति जागरुकता के लिए राष्ट्रीय सेमिनार आयोजित किया
सूर्या बुलेटिन नई दिल्ली : भारतीय चिकित्सा पद्धति आयूष को जन जन तक पहुचाने के लिए लगातार कार्य करने वाली देश की एक अग्रणी संस्था है जिसके साथ देश के 1 लाख से ज्यादा आयुर्वेदिक डाॅक्टर ने भरोसा जताया है व आज संस्था के साथ जुड़कर आयुष के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं | इस संस्था के फाउंडर डाॅ पियूष जुनेजा का कहना है कि सौ डाॅक्टर सौ करोड़ का लक्ष्य लेकर संस्था लगातार कार्य कर रही है और बहुत ही जल्द इस टारगेट को हम सभी हासिल कर लेंगे आयुर्वेद व आयुर्वेदिक डाॅक्टर में बहुत छमता है हम सभी को अपनी छमता को समझने व सही दिशा में कार्य करने की आवश्यकता है इसके लिए समय समर पर इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहे हैं | आज के कार्यक्रम में डिजीटल मीडिया व सोसल मीडिया का कैसे बेहतर इस्तेमाल किया जाए इसको लेकर यह पूरा कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें नार्थ जोन के सभी प्रमुख डाॅक्टर अपनी टीम के साथ उपस्थित रहे और सभी ने इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए उपयोगी बताया गया |