100 बात की एक बात जितनी सख्ती उतनी कमाई GDA
सुर्या बुलेटिन(गाजियाबाद) अवैध निर्माण पर बड़ी बड़ी बात करने वाली संस्था जी डी ए केवल ऑफिस में बैठ कर अवैध निर्माण को रोकने की बात करती है।लेकिन बाहर निकल कर देखे तो बहुत बड़ा शून्य आपको देखने को मिलेगा।नए वी सी साहब की तैनाती के दौरान भी कुछ इसी प्रकार से हुँकार भरी थी,के अवैध निर्माणों पर बुलडेजर चलाया जाएगा,अवैध कालोनियों को रोका जाएगा,भारी जिरिमाना किया जाएगा लेकिन हुआ कुछ नही।उल्टा अवैध निर्माणों से जी डी ए के कर्मचारियों ने वसूली के रेट बढ़ा दिए।उसी क्रम में कल सचिव साहब ने भी फरमान जारी किया है कि अवैध कालोनियों की सूची तैयार कर ली गयी है अब अवैध निर्माण पर कड़ी कार्यवाही होगी।नतीजे हम आपको बताते है।सौ बात की एक बात ये की अवैध निर्माण का तो कुछ नही होगा लेकिन अवैध उघाई बढ़ जाएगी।सुर्या बुलेटिन ने पहले भी अवैध निर्माणों का खुलासा किया है लेकिन नतीजे शून्य पाए गए।जिस आकाश नगर की जी डी ए बात करता है उसके एक ही निर्माण की कई खबरे फ़ोटो सहित लगाई गई है ,पहले पहली मंजिल फिर दूसरी मंजिल अब तो उस पर तीसरी मंजिल भी बन गयी है।क्योंकि रेट सख्ती के अनुसार बढ़ जाते है और निर्माण कार्य अपनी गति पकड़े रहता है।जी डी ए के कर्मचारी शनिवार व रविवार को छुट्टी के दिन छत डालने की सलाह किस प्रकार देते है ये खुलासा भी सुर्या बुलेटिन की टीम कर चुकी है।