गाज़ियाबाद

हवाई जहाज में यात्रा कर देश के कई राज्यों में करते थे ज्वैलरी दुकानों में चोरी – मुस्लिम महिला सरदार समेत 4 बदमाश गिरफ्तार, लाखों का माल बरामद,सभी आरोपी मुस्लिम।

सूर्या बुलेटिन (गाज़ियाबाद) हवाई जहाजसे घूम कर देश के कई राज्यों में ज्वैलरी दुकानों में चोरी करने वाले गिरोह की मुस्लिम महिला चोरनी समेत 4 मुस्लिम चोर को साहिबाबाद और मोदीनगर पुलिस ने संयुक्त रूप से गिरफ्तार किया है। गिरोह का सरगना फरार है, पुलिस ने उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया है। चोरी के माल को मेरठ और नेपाल में बेचते थे। बाकी आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम दबिश दे रही हैं। वहीं, एसएसपी कलानिधि नैथानी ने गिरोह का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रुपए नगद इनाम और प्रशस्ति पत्र देने की घोषणा की हैं।

एसपी ग्रामीण डॉ. ईरज राजा और एसपी सिटी सेकेंड ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने गुरूवार को अपने कार्यालय पर संयुक्त रूप से प्रेसवार्ता के दौरान गिरोह का पर्दाफाश किया। एसपी ग्रामीण ने बताया कि क्राइम ब्रांच प्रभारी इंस्पेक्टर संजय पांडेय एवं साहिबाबाद थाना प्रभारी निरीक्षक विष्णु कौशिक ने दारोगा पंकज कुमार, मोदीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक मुनेंद्र सिंह, दारोगा महेश चंद,दारोगा सौरभ कुमार ने टीम के साथ देर रात करनगेट गोल चक्कर साहिबाबाद से गिरोह को पकड़ा है। एसपी ग्रामीण ने बताया कि गिरोह ने 9 फरवरी को मोदीनगर और 26 फरवरी को साहिबाबाद स्थित ज्वैलरी की दुकानों में चोरी की थी। दुकानों के सीसीटीवी देखे तो पता चला कि एक ही गिरोह ने दोनों वारदातों को अंजाम दिया है। कैमरे में इनकी गाड़ी भी चिन्हित हो गई। इलेक्ट्रानिक और मैन्यूअल सर्विलांस का इस्तेमाल करते हुए चारो आरोपियों को धर दबोचा है। गिर तार किए गए बदमाश इंतजार पुत्र शौकीन निवासी आयशा मस्जिद ईदगाह पसौंडा, जाहिद पुत्र याकूब निवासी ग्राम रोशनगढ़ सिंघावली अहीर बागपत,समीर पुत्र मेहरबान निवासी मोहल्ला देवीदास सराफत कॉलोनी खतौली मुज फरनगर हाल पता गली नंबर-3 लिसाड़ी गेट मेरठ और गिरोह का सरगना तनवीर की पत्नी आयशा निवासी मुज फरनगर को गिर तार किया गया। महिला समीर की भाभी है और फिलहाल लिसाड़ी गेट मेरठ में रह रही थीं।गिरोह में महिला के पति तनवीर समेत अभी एक दर्जन से अधिक सदस्य फरार है। इनमें मेरठ के कुछ आभूषण कारोबारी भी शामिल हैं।एसपी सिटी सेकेंड ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए गिरोह के पास से बॉम्बे जेम्स एंड ज्वेलर्स लेडीज बैैग, 21 तांबे के पुराने सिक्के, मंगल सूत्र, मछली,14 कील, 4 अंगूठी चांदी, तमंचा, कारतूस, बैग,कटोरी, गिलास, थाली,7 जोड़ी बिछुए, अंगूठे बिछुए, चाकू, बैग,25 जोड़ी पाजेब,10 सिक्के,2 नारियल,लक्ष्मी मूर्ति,2 चांदी सिल्ली, 2 लाख 10 हजार रुपए मोदीनगर घटना के गैस कटर, सिलेंडर, अल्टो कार बरामद की गई हैं। इनमें खिलाफ मेरठ सरधना, मोदीनगर, साहिबाबाद थाने में 5 मुकदमे दर्ज हैं। एसपी सिटी सेकेंड ने बताया कि आरोपी करीब 5 साल पहले मुंबई से जेल जा चुके हैं। इसके बाद गिरोह की मुखिया हवाई जहाज या राजधानी एक्सप्रेस से पहुंचती थीं और चोरी का सारा माल समेट कर वापस आ जाती थी। वहीं गिरोह के बाकी सदस्य अलग अलग अलग हाई स्पीड ट्रेनों से अपने अपने ठिकाने पर चले जाते थे। पूछताछ में बताया कि चोरी का माल मेरठ के तीन चार आभूषण कारोबारियों के पास बिक जाता था। कई बार वह नेपाल भी ले जाकर मेल बेचते थे। माल बिकने के बाद जो भी धनराशि हाथ में आती थी उसने में से 25 फीसदी हिस्सा गिरोह के बाकी सदस्यों को दिया जाता था। वहीं बाकी रकम मुखिया अपने पास रख लेती थी। प्र्रत्येक वारदात में आरोपियों की सं या उतनी ही होती थी, जितना एक गाड़ी में बैठ सकें। आरोपी वारदात के लिए अपनी गाड़ी का इस्तेमाल करते थे। लेकिन वारदात पर निकलने से पहले उसका नंबर प्लेट बदल देते थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button