सालो से फरार ठगों को गाजियाबाद पुलिस ने 20 दिन में दबोचा -लोकपाल, एन्टीक्रप्शन, आईआरडीए अधिकारी बनकर लोगों से करते थे ठगी
- सूर्या बुलेटिन ( गाज़ियाबाद)। साइबर ठगों के खिलाफ आपकी सावधानी ही सबसे बड़ा हथियार है। आपकी सावधानी ठगों को ठेंगा दिखा सकती है। साइबर ठग आपको ठगने के लिए नए-नए पैंतरे अपनाते हैं, इसलिए इंटरनेट के किसी भी तरह के इस्तेमाल के दौरान सावधानी बरतना जरूरी है। साइबर ठग आपको ठगने के लिए नए-नए पैंतरे अपनाते हैं। कभी सोशल मीडिया को तो कभी ई-मेल और टोल फ्री नंबर के सहारे ठगी को अंजाम दिया जाता है। ठग हमेशा घात लगाए रहते हैं कि कब आप लापरवाह बनें और वो आपकी मेहनत की कमाई पर हाथ फेर दें। साइबर सैल एवं कविनगर पुलिस की संयुक्त टीम के हाथ एक ओर नई सफलता हाथ लगी है। जिन ठगों को मुंबई पुलिस करीब 3 साल से गिरफ्तार करने में नाकाम साबित हो रही थी, उन ठगों को गाजियाबाद की साइबर सैल एवं कविनगर पुलिस की संयुक्त टीम करीब 20 दिन में ही धर-दबोच लिया। पकड़े गये ठगों ने सोशल मीडिया के जरिए मुंबई समेत कई शहरों मेंं करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले लोकपाल बनकर गिरोह के 2 शातिर ठग को कविनगर पुलिस और साइबर सैल की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया है। वर्ष 2017 मुंबई से 60 लाख की ठगी में फरार चल रहे थे। जिसको मुंबई पुलिस पकडऩे के लिए हर संभव प्रयास करती रही, लेकिन ठग भी इतने शातिर थे कि वह वारदात को अंजाम देने के बाद आसानी से बच निकले। जब मुंबई पुलिस ठगों को पकडऩे में असमर्थ साबित हुई तो उन्होने एसपी सिटी प्रथम से संपर्क किया। एसपी सिटी ने ठगों की प्रोफाइल मिलने के बाद टीम का गठन कर आरोपियों को 20 दिन में दबोच लिया।
शनिवार को कविनगर थाने में घटना का खुलासा करते हुए एसपी सिटी निपुण अग्रवाल ने सीओ प्रथम अभय कुमार मिश्र की मौजूदगी में बताया कि जिले में ऑपरेशन 420 के तहत अभियान के तहत साइबर सैल प्रभारी सुमित कुमार एवं कविनगर थाना प्रभारी अजय सिंंह की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान एएलटी कट के पास से नवीन पुत्र मदनलाल निवासी जैतपुर एक्सटेंशन बदरपुर दिल्ली, पुनीत सिंह तोमर पुत्र यशपाल सिंह तोमर निवासी सादतपुर विस्तार करावल नगर पूर्व दिल्ली को गिरफ्तार किया गया। जिनकी निशानदेही पर इंदिरापुरम में किराए के ऑफिस में छापेमारी की कार्रवाई के दौरान 10 मोबाइल फेान, पास बुक, 8 डाटा पेपर शीट, 8 एटीएम कार्ड, दो वोट आईडी कार्ड, पेन कार्ड, एसबीआई बैंक के गारंटी लेटर की कॉपी, वोट आईडी कार्ड की फोटो कॉपी, प्रार्थना पत्र की कॉपी, आईआरडीए लेटर की कॉपी बरामद किया गया। एसपी सिटी ने बताया पकड़ गये आरोपी