विश्व प्लास्टिक सर्जरी दिवस पर यशोदा अस्पताल में जागरुकता शिविर का आयोजन
सूर्या बुलेटिन (गाजियाबाद)। कौशांबी स्थित यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में विश्व प्लास्टिक सर्जरी दिवस को मनाने के लिए एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। यशोदा सुपर स्पेशलिटी कौशांबी में प्लास्टिक सर्जरी विभाग के वरिष्ठ विशेषज्ञ डॉ. मुकेश कुमार ने विश्व प्लास्टिक सर्जरी दिवस के अवसर पर जागरूकता समारोह एवं मुफ्त परामर्श शिविर का आयोजन किया और कैंप में आए मरीजों को उचित परामर्श एवं सलाह देकर उन्हें जागरूक किया। इस अवसर पर प्लास्टिक सर्जरी से जुड़े कई मिथक एवं भ्रांतियों के बारे में बताया गया और लोगों के भ्रम को दूर किया गया। हॉस्पिटल के कार्यकारी निदेशक शुभांग अरोड़ा ने बताया कि प्लास्टिक सर्जरी की शुरूआत पहली बार भारत में 600 ईसवी में सुश्रुत द्वारा की गई थी, विश्व को प्लास्टिक सर्जरी भारत का एक अनुपम उपहार है जिसकी वजह से 2011 से भारत में मनाए जा रहे नेशनल प्लास्टिक सर्जरी-डे को अब 2021 से विश्व प्लास्टिक सर्जरी दिवस के रूप में मनाया जा रहा है और इसे इंटरनेशनल प्लास्टिक सर्जन एसोसिएशन ने सहर्ष स्वीकार कर लिया है, जो हमारे देश के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है।
शिविर में 100 से भी ज्यादा मरीजों ने भाग लिया जिनमें से मुख्यत: बर्न, ट्रामा एवं एक्सीडेंट, जन्मजात विकृति, कैंसर के बाद होने वाली रिकंस्ट्रक्टिव सर्जरी एवं कॉस्मेटिक प्लास्टिक सर्जरी के मरीजों को मुफ्त में देखा गया।सूर्या बुलेटिन (गाजियाबाद)। कौशांबी स्थित यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में विश्व प्लास्टिक सर्जरी दिवस को मनाने के लिए एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। यशोदा सुपर स्पेशलिटी कौशांबी में प्लास्टिक सर्जरी विभाग के वरिष्ठ विशेषज्ञ डॉ. मुकेश कुमार ने विश्व प्लास्टिक सर्जरी दिवस के अवसर पर जागरूकता समारोह एवं मुफ्त परामर्श शिविर का आयोजन किया और कैंप में आए मरीजों को उचित परामर्श एवं सलाह देकर उन्हें जागरूक किया। इस अवसर पर प्लास्टिक सर्जरी से जुड़े कई मिथक एवं भ्रांतियों के बारे में बताया गया और लोगों के भ्रम को दूर किया गया। हॉस्पिटल के कार्यकारी निदेशक शुभांग अरोड़ा ने बताया कि प्लास्टिक सर्जरी की शुरूआत पहली बार भारत में 600 ईसवी में सुश्रुत द्वारा की गई थी, विश्व को प्लास्टिक सर्जरी भारत का एक अनुपम उपहार है जिसकी वजह से 2011 से भारत में मनाए जा रहे नेशनल प्लास्टिक सर्जरी-डे को अब 2021 से विश्व प्लास्टिक सर्जरी दिवस के रूप में मनाया जा रहा है और इसे इंटरनेशनल प्लास्टिक सर्जन एसोसिएशन ने सहर्ष स्वीकार कर लिया है, जो हमारे देश के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है।
शिविर में 100 से भी ज्यादा मरीजों ने भाग लिया जिनमें से मुख्यत: बर्न, ट्रामा एवं एक्सीडेंट, जन्मजात विकृति, कैंसर के बाद होने वाली रिकंस्ट्रक्टिव सर्जरी एवं कॉस्मेटिक प्लास्टिक सर्जरी के मरीजों को मुफ्त में देखा गया।