यूपी विधानसभा के चुनाव की तैयारियां शुरू
डीएम ने ली बैठक, सभी एसडीएम, बीएलओ व सुपरवाइजरों के साथ बैठक करने के दिये निर्देश
सूर्या बुलेटिन (गाजियाबाद)। उत्तर प्रदेशा विधानसभा चुनाव के लिए सरकारी तैयारियां शुरू हो गयीं हैं। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने इन चुनावों के लिए मतदाता सूची तैयार करने के निर्देश दिये हैं।
सभी विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूची तैयार कराने के उद्देश्य से जिला अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने अपने कैंप आफिस के सभागार में उप जिलाधिकारियों एवं तहसीलदारों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। जिला अधिकारी ने सभी प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनपद में लिंग अनुपात, अन्य जनपदों से कम है। अत: सभी उप जिला अधिकारी एवं तहसीलदार इस पर विशेष फोकस करते हुए मतदाता सूची का लिंग अनुपात मानकों के रूप करने की कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि मतदाता सूची में सभी महिला मतदाताओं एवं दिव्यांग जनों का प्राथमिकता के आधार पर नाम दर्ज कराने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों एवं तहसीलदारों को निर्देश देते हुए कहा कि उनके द्वारा नियमित रूप से बीएलओ एवं सुपरवाइजर के साथ बैठक करते हुए मतदाता सूची के संबंध में नियमित रूप से कार्रवाई करते हुए मानकों के अनुरूप मतदाता सूची तैयार करने की दिशा में विशेष प्रयास किए जाएं। उन्होंने कहा कि ऐसे बूथ जहां पर महिला मतदाता की संख्या कम है एवं दिव्यांग जन मतदाता सूची में नहीं है विशेष ध्यान देकर आॅनलाइन व्यवस्था के माध्यम से मतदाता सूची में महिलाओं एवं दिव्यांग जनों के नाम दर्ज कराने की कार्रवाई सभी के द्वारा सुनिश्चित की जाएगी ताकि आयोग की मंशा के अनुरूप जनपद की मतदाता सूची तैयार की जा सके। बैठक का संचालन अपर जिलाधिकारी प्रशासन ऋतु सुहास द्वारा किया गया।