यादव समाज के युवाओं ने लिया ज्यादा से ज्यादा संतान उत्पत्ति करने का संकल्प
सूर्या बुलेटिन(भागलपुर):भागलपुर स्तिथ बूढ़ानाथ मंदिर प्रांगण में यादव समाज के युवाओं द्वारा धर्म रक्षा के लिए संकल्प लिया गया। कार्यक्रम में इस बात पे चिंता जताई गई कि जिस हिसाब से एक खास समुदाय की आबादी बढ़ रही है और हिन्दू ओर यादव समाज की आबादी कम हो रही है चिंतनीय है वहीं कम संतान होने पे बहुत सारे सनातन परिवार के रिश्ते खत्म होते जा रहे है जैसे चाचा,मौसा,बुआ,मामा इत्यादि।कार्यक्रम में सर्वसम्मति से ये तय किया गया कि सभी यादव समाज के युवक और युवतियां सही उम्र में शादी करेंगे और वेद में वर्णित “आठ पुत्र भाविस्यती” को दुबारा पुनर्जीवित करेंगे एवम् ज्यााद से ज्यादा संतान उत्पत्ति करेंगे।
मुख्य अतिथि श्रृंगी यादव जी ने बताया की यादवों के इस्ट योगेश्वर श्रीकृष्ण के भी सभी पत्नी से 10 पुत्र और 1 पुत्री थी कुल 161080 पुत्र एवम् 16108 पुत्री थी तब जाके उन्होंने सबसे बड़ी ताकतवर नारायणी सेना बनाई।उन्होंने यादव समाज में हो रहे लेट शादी ,कम संतान उत्पत्ति करने ,बढ़ते नशा पे भी चिंता व्यक्त की।