मुरादनगर श्मशान घाट पीडि़त परिवारों को नहीं मिलेगी सरकारी नौकरी: जिला सेवायोजन अधिकारी
सूर्याबुलेटिन( गाजियाबाद): मुरादनगर श्मशान घाट त्रासदी में दिवंगत हुए लोगों के परिजनों को पहले सरकारी नौकरियों का आश्वासन दिया था। लेकिन जिला रोजगार कार्यालय के एक पत्र से उम्मीदों की किरण दूर होती जाती दिख रही है। जिला सेवायोजन कार्यालय से जारी पत्र नौकरी की आस लगाए बैठे परिवारों को विभागीय कर्मचारियों द्वारा सोंपे पत्र पढ़कर जिंदगी का सफर नौकरी के साथ गुजारने की आस लगाए बैठे परिजनों पर 3 जनवरी के बाद अब एक गाज और गिरी है। पत्र में स्पष्ट कहा गया है कि जिला सेवायोजन विभाग को किसी भी सरकारी पद पर नियुक्ति करने का अधिकार नहीं है। विभाग द्वारा समय-समय पर रोजगार मेलों का आयोजन किया जाता है। जहां निजी क्षेत्र में कार्य मिल सकता है, कविता पत्नी स्वर्गीय नीरज कुमार ,पुष्प लता पत्नी स्वर्गीय सुनील कुमार, ममता पत्नी स्वर्गीय ओमकार सिंह, पिंकी पत्नी जोगेंद्र शर्मा आदि ने उप जिलाधिकारी मोदीनगर को एक ज्ञापन देकर घोषित की गई सरकारी विभागों में नियुक्ति की मांग की थी। उप जिलाधिकारी ने ज्ञापन जिला सेवा योजना अधिकारी को आवश्यक कार्रवाई हेतु प्रेषित किया था। उसकी ज्ञापन के उत्तर में संतोष कुमार सिंह जिला रोजगार सहायक अधिकारी गाजियाबाद की ओर से पत्र भेजकर जानकारी दी है कि सरकारी नौकरी देना उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं आता है। जो प्राइवेट सेक्टर में काम करना चाहें, वह विभाग द्वारा आयोजित रोजगार मेले में भाग लेकर नौकरी का प्रयास कर सकता है।