पूरे देश मे हिन्दुओ की दुर्गति का जिम्मेदार भाजपा और संघ का कायराना रवैया-यति नरसिंहानंद सरस्वती
ब्यूरो रिपोर्ट – आकाश निर्वाण यादव
सूर्या बुलेटिन न्यूज़ (गाज़ियाबाद)
शिवशक्ति धाम डासना में होगी मानवता और स्वतंत्रता की रक्षा के लिये 5 दिवसीय विश्व धर्म संसद
आज शिवशक्ति धाम डासना के पीठाधीश्वर यति नरसिंहानंद सरस्वती जी महाराज ने शिवशक्ति धाम से ही एक ऑनलाइन प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए पश्चिमी बंगाल में हो रहे हिन्दुओ के नरसंहार पर आक्रोश व्यक्त करते हुए इसका जिम्मेदार प्रधानमंत्री मोदी,केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सहित भाजपा व आरएसएस के नेताओ के कायराना और गैरजिम्मेदाराना रवैया को ठहराया।
उन्होंने कहा कि हिन्दुओ के धार्मिक,राजनैतिक और सामाजिक नेतृत्व की कायरता ने आज इस्लाम के जिहादियो के हौसले सातवें आसमान पर पहुँचा दिए हैं।हिन्दुओ के साथ जो ऐतिहासिक विश्वासघात कांग्रेस ने देश के बंटवारे के समय किया था,वो ही विश्वासघात आज भाजपा और संघ कर रहे हैं।इस्लाम के जिहाद से पीड़ित हिन्दुओ के पास आज एक भी ऐसा व्यक्तित्व नहीं है जिससे हिन्दू अपनी पीड़ा कह भी सके।आज कोई धार्मिक,राजनैतिक या सामाजिक मंच नहीं बचा जहाँ इस्लाम के जिहादियो द्वारा हिन्दुओ पर हो रहे अत्याचारों के विरुद्ध आवाज भी उठाई जा सके।आज हिन्दू नेतृत्व की इस कमजोरी का फायदा हमारे शत्रु उठा रहे हैं जिससे हिन्दू समाज का मनोबल रसातल में पहुँच गया है।आज हिन्दुओ समाज के मनोबल को उठाने के लिये कुछ लोगो को इस्लाम के जिहाद के विरुद्ध आगे बढ़कर अपना बलिदान देना होगा जिससे कि हिन्दू को यह भी लगे कि धर्म के केवल फायदा उठाने के लिये नहीं है बल्कि धर्म के लिये आवश्यकता पड़ने पर प्राणों सहित हर वस्तु का बलिदान दिया जाता है।
उन्होंने कहा कि शिवशक्ति धाम डासना वर्तमान युग मे इस्लाम के जिहाद के विरुद्ध सम्पूर्ण विश्व की सबसे सशक्त आवाज बनेगा। मानवता और स्वतंत्रता की रक्षा के लिये जो भी बलिदान देना पड़ेगा वो शिवशक्ति धाम डासना से जरूर दिया जाएगा।
उन्होंने यह भी बताया कि कुछ अपरिहार्य कारणों से इस्लामिक जिहाद के विषय मे 15,16,17,18 और 19 दिसम्बर 2021 को हरिद्वार में होने वाला विश्व धर्म संसद अब शिवशक्ति धाम डासना में आयोजित किया जाएगा जिसके लिये सबसे पहला निमंत्रण जगद्गुरु शंकराचार्यों को दिया जाएगा।उसके बाद विश्व धर्म संसद का निमंत्रण पूरी दुनिया के सभी धर्म,पंथ और संप्रदाय के धर्मगुरुओं और बुद्धिजीवियों को भेजा जाएगा और उनसे इस्लामिक जिहाद की विभीषिका को समझ कर सम्पूर्ण विश्व मे मानवता और स्वतंत्रता को बचाने का आग्रह किया जाएगा।
उन्होंने यह भी कहा कि दुनिया से अच्छी तरह समझ ले कि हमारी बात पर यदि ध्यान नहीं दिया गया और दुनिया भर के तथाकथित काफिर यदि एकजुट नहीं हुए तो इस्लाम का जिहाद निकट भविष्य में सम्पूर्ण विश्व को तहस नहस कर देगा।
प्रेस वार्ता में अनिल यादव,यति रविंद्रानंद सरस्वती जी,अजय चौधरी,बृजमोहन सिंह भी उपस्थित थे।