नगर निगम में तैनात अधिकारियों की संपत्ति की हो जांच: प्रवीन चौधरी
राज्यपाल व मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कमीशनखोरी पर सख्त कार्रवाई करने का किया आग्रह
सूर्या बुलेटिन (गाजियाबाद)। पूर्व डिप्टी मेयर व भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रवीन चौधरी ने नगर निगम के अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार मामलें की जांच किये जाने। साथ ही उनकी सम्पत्ति की जांच किये जाने की मांग की है। प्रदेश के राज्यपाल व मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर पूर्ण खुलासे की मांग की है। उन्होंने कमीशनखोरी के आरोपों में नगर निगम के दोषी अफसरों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
पूर्व डिप्टी मेयर ने अपने पत्र में कहा है कि नगर निगम में 25 फीसदी कमीशनखोरी का जो खेल हो रहा है, उसकी गहनता से जांच कराई जाए। उन्होंने अपने पत्र में कहा है कि जब वो निगम से जब जुड़े थे, तबकी उनकी आर्थिक स्थिति और वर्तमान की स्थिति एवं संपत्ति की जांच कराई जानी जरूरी है ताकि कमीशनखोरी के इस खेल का सही तरीके से खुलासा हो सके। उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा जारी किए जा रहे ठेकों की अगर सही तरीके से गुणवत्तापरक निष्पक्ष जांच हो तो कई अधिकारियों के भ्रष्टाचार की भी पोल खुलकर सामने आएगी। उन्होंने अपने पत्र में कहा कि मुरादनगर हादसे में कमीशनखोरी का मामला सामने आ रहा है। अधिकारियों को 25 से 30 फीसदी तक कमीशन दिए जाने की बात सामने आ रही है। पूर्व डिप्टी मेयर प्रवीन चौधरी ने कहा कि इस मामले में जल्द ही वह भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से भी मिलकर नगर निगम में तैनात अधिकारियों की जांच की मांग करेंगे। प्रवीन चौधरी ने कहा कि अगर निर्माण कार्यों की गुणवत्तापरक जांच की जाएगी तो फिर ऐसे हादसों की पुनरावृति नहीं होगी।