नगर निगम के वार्ड 42 के एक गांव में,12 दिन में 63 मौत,प्रशासन मौन।
- 45 दिन में लगभग 114 मौत
- नगर निगम लूट रहा झुती वाहवाही
- मेयर की शिकायत करेगे मुख्यमंत्री पोर्टल पर – स्थानीय लोग ।
सूर्या बुलेटिन(गाजियाबाद) गाजियाबाद के वार्ड न.42 के शाहपुर बम्हैटा में पिछले 12 दिन में 63 मौत हो चुकी है व पिछले 45 दिन का एवरेज लगभग 114 केजवल्टी हो चकी है,जिनमें ज्यादा तर मृत्यु महामारी के कारण हुई है,इस के बावजूद भी प्रशासन मौन धारण करे हुए है।जिस प्रकार हिंडन शमशान पर नॉम्बर आना बंद हो गया है उसी प्रकार गांव के शमशान का हाल हो गया।शासन व प्रशासन की तरफ से कोई सुद गांव की नहीं ली गई है। क्षेत्रीय विधायक, सांसद ने व किसी भी नेता ने गांव की साफ सफाई तथा महामारी का कोई जायजा नहीं लिया है।स्थानीय लोगों को माने तो नगर निगम ट्विटर तथा सोसल मीडिया पर झूटी वाहवहाई लूट रहा है, गांव में साफ बिल्कुल जीरो नजर आती है साथ ही गांव के तथाकथित भा जा पा नेता नगर निगम की सेनाटाइज मशीन को एक ही गली में घूमा लेते है और बता देते है की काम पूरा हो गया।स्थानीय लोगों का गुस्सा इस बात पर भी है कि मेयर ने इसे बुरे वक्त पर गांव की बिल्कुल सुद नहीं ली। ऐसे में सवाल ये उठता है की गांव में रहने वाले लोगों का भय कैसे दूर हो?महामारी से किस प्रकार निपटा जाए? और इस की शिकायत किस प्रकार की जाय?इस बारे में स्थानीय एक युवा से पूछने पर मालूम हुआ कि वो इस की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर करेगे क्योंकि निगम व प्रशासन,शासन के लोग इन्हें नहीं देख रहे है।