टीका महोत्सव में पार्षद ने बांटे फल, जागरूक
सूर्या बुलेटिन(गाजियाबाद)। वार्ड 72 स्थित सेक्टर 1 वैशाली प्राथमिक चिकित्सा केंद्र पर टीका महोत्सव के दौरान मंगलवार को नारायण सत्संग ज्ञान मंडल वैशाली शाखा की ओर से मंडल के अध्यक्ष सुभाष शर्मा एवं क्षेत्रीय पार्षद मनोज गोयल सैकड़ो लोगों को फल का वितरण किया। क्षेत्रीय पार्षद मनोज गोयल ने बताया टीका महोत्सव के दौरान करीब 200 लोगों को फल वितरित किया गया और लोगों से अपील की गई कि अपने आसपास के लोगों को भी टीकाकरण करने के लिए जागरूक करें। अभी ऐसे बहुत लोग हैं जो टीका नहीं लगवा रहे। क्षेत्रीय पार्षद ने कहा
कोरोना संक्रमण नए रूप में सामने आ रहा है, इसलिए मास्क पहनना और शारीरिक दूरी बनाए रखना जरूरी है। जब तक कि हम हर्ड इम्यूनिटी तक न पहुंच जाएं। मास्क लगाना अपनी सुरक्षा के लिए ही नहीं बल्कि दूसरों की सुरक्षा के लिए भी बहुत जरूरी है। मास्क पहनने से कोविड-19 के विभिन्न प्रकारों के फैलने और इसके नए प्रकार उत्पन्न होने से रोकने में मदद मिलेगी। क्योंकि वायरस तब तक अपना रूप नहीं बदलता, जब कि इसका प्रसार न हो। आपस में मिलने पर नमस्ते करें, बार-बार हाथ धोते रहें, दो गज की दूरी बनाए रखें तथा घर के बाहर निकलने पर मास्क लगाए रखें। इस दौरान केंद्र की प्रबंधक डॉ रितु वर्मा, समाजसेवी शिव शंकर उपाध्याय, मंगल सिंह ,सजवान सहित क्षेत्र गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।