जीडीए के वाटर कूलरों से पानी की सप्लाई गायब,जांच जारी
सूर्याबुलेटिन (गाज़ियाबाद)। अगर आप गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) किसी काम से जा रहे है तो घर से पानी साथ लेकर जाए। हो सकता है कि जीडीए पहुंचने पर आपकों पानी नसीब न हो, वाटर कूलर सूखे देखने को मिले। जी हां वैसे ही जीडीए परिसर स्थित वाटर कूलरों से जिस पानी की सप्लाई की जा रही थीं, उसे स्टाफ पीने से भी कतरा रहा था,अब वाटर कूलरों से पानी भी गायब हो गया है। स्टाफ का कहना है कि उत्पन्न हालात के लिए जीडीए के वह तमाम अधिकारी जिम्मेदार है,जिनके कंधों पर प्राधिकरण कार्यालय में पानी बिजली आदि की सप्लाई व्यवस्था देखरेख का दायित्व है। जो कि प्राधिकरण कार्यालय एवं अधिकारियों के आवास पर सुविधाएं उपलब्ध कराने के नाम पर फर्जीवाडे में व्यस्त रहते है। अधिकारियों की केवल चापलूसी तक व्यस्त रहते है। स्टाफ की मानें तो पिछले एक साल से जिस पानी की सप्लाई हो रही है, वह पीने योग्य नहीं है। संबधित को अवगत कराने के बावजूद सुनवायी न होने पर ज्यादातर स्टाफ खरीद कर जार की उपलब्धता सुनिश्चि करता है। यहां तक कि जीडीए के तमाम आला अधिकारियों के कार्यालय कक्ष में जार आधारित पानी की आपूर्ति होती है। दुर्भाग्य पूर्ण स्थिति ये है कि जीडीए के वरिष्ठ अधिकारियों पर कार्यालय की मौजूदा हालात देखने के लिए दूर तक भी वक्त नहीं है। स्टाफ का तर्क है कि अधिकारियों के आवास पर रखरखाव के नाम पर पिछले तीन सालों के भीतर जो राशि खर्च की गई,यदि उसकी जांच हो तो चैकान्ने वाले तथ्यों का खुलासा होना तय