गाज़ियाबाद

कारोबारी के घर लाखों की लूट में आया नया सनसनीखेज पेंच

जाते वक्त बदमाशों पैर छूकर दिये 500 रुपए,और कर गए वादासूर्या बुलेटिन (गाजियाबाद)। मंगलवार की सुबह तड़के शहर की पॉश कॉलोनी राजनगर सेक्टर 9 में अकेले रहने वाले बुजुर्ग कारोबारी और उनकी पत्नी को बंधक बनाकर बदमाशों ने डेढ़ लाख रुपये की नकदी समेत चार लाख की लूट की। इस बीच ऐसी सनसनीखेज जानकारी मिली है कि जाते समय सभी बदमाशों ने बारी-बारी से बुजुर्ग दंपति के पैर छुए और 500 रुपए दिए। साथ ही यह भी वादा कर गए कि छह माह में लूटी हुई पूरी रकम और जेवर वापस कर देंगे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार राजनगर सेक्टर 9 में पूर्व मेयर आशु वर्मा की कोठी के पास बुजुर्ग दंपती सुरेंद्र वर्मा और उनकी पत्नी अरुणा वर्मा रहते हैं। दंपति की बुलंदशहर रोड औद्योगिक क्षेत्र में फैक्टरी थी, जिसे कोरोना की वजह से उन्होंने बंद कर दिया है्र्र। दंपति की तीन शादीशुदा बेटियां हैं, जो विदेश में रहती हैं। मंगलवार की सुबह तड़के करीब साढ़े तीन बजे चार बदमाशों ने गैस कटर से लोहे का गेट काटा और फिर शीशा तोड़कर उनके घर में घुस गए। दंपति के अनुसार एक बदमाश के हाथ में तमंचा और तीन बदमाशों के हाथ में चाकू थे। दंपती को बंधक बनाकर बदमाशों ने डेढ़ लाख रुपए और चार लाख के जेवर लूट लिए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची कविनगर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि लुटेरों ने जाने से पहले बुजुर्ग दंपति के पैर छूकर माफी मांगी और कहा कि छह महीने में ब्याज सहित रुपए और जेवर लौटा देंगे। यही नहीं जाते समय उन बदमाशों ने दंपति को 500 रुपये भी दिए। उद्योगपति की पत्नी ने बताया कि बदमाशों ने लूट के बाद उन्हें गोली मारने की धमकी देकर मेन गेट पर लगा ताला खुलवाया । उधर लूट की सूचना मिलने के बाद मौके पर सीओ कविनगर अंशु जैन, एसएचओ संजीव कुमार शर्मा व सेक्टर नौ चौकी प्रभारी तरूणा सिंह भी पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच गये। उसके बाद पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर लूट का शिकार हुए उद्योगपति व उनकी पत्नी के अलावा नौकरों व किरायेदार से पूछताछ की। इस संदर्भ में सीओ कविनगर अंशु जैन का कहना था कि वारदात का खुलासा शीघ्र कर दिया जायेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button