अलीगढ़ में हुई दूसरे दिन की सनातन धर्म संसद में शंकार्याचार्य जी पहुँचे
सुर्या बुलेटिन(अलीगढ़) सनातन हिंदू सेवा संस्थान द्वारा सनातन धर्म संसद का आज 28 फरवरी 2021 को समापन किया गया यह आयोजन सनातन भवन बिदास कंपाउंड नौरंगाबाद में संपन्न हुआ आज सनातन धर्म संसद में पूज्य जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती जी स्वामी, आनंद स्वरूप जी, स्वामी अंजनी नंदन दास जी ,सुदर्शन न्यूज़ चैनल के चेयरमैन सुरेश चौहानके, यती नरसिंहानंद सरस्वती जी महाराज उपस्थित रहे साध्वी प्रज्ञा ठाकुर जी का वर्चुअल उद्बोधन प्राप्त हुआ।
यति नरसिंहानंद जी ने सभी हिंदुओं को संगठित होने तथा शस्त्र रखने का आवाहन किया उन्होंने कहा कि यदि हिंदू अभी भी नहीं संभले तो 2029 तक इस देश का प्रधानमंत्री मुस्लिम होगा हिंदुओं को फिर से गुलामी को स्वीकार करना पड़ेगा ।
उन्होंने कहा कि उस हर एक हिंदू के साथ खड़े हैं जो विधर्मी द्वारा सताया गया हो ।डॉ पूजा शकुन पांडे ने कहा कि धर्म संसद के माध्यम से आगे भी हिंदुओं की आवाज को उठाती रहेगी उन्होंने आवाहन किया कि हिंदू शास्त्र के साथ शस्त्र रखे सभी हिंदू धर्म की रक्षा हो पाएगी। शंकराचार्य स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती जी महाराज ने कहा कि हिंदुओं में जनसंख्या का स्तर लगातार गिरता जा रहा है जो कि बहुत ही सोचनीय विषय है हम दो हमारे दो के विचार को त्यागना होगा
अशोक कुमार पांडे ने मुस्लिमों में चार विवाह पर रोक लगाने की तथा 2 से अधिक मुस्लिम द्वारा बच्चे पैदा करने पर उनके वोटिंग राइट को तत्काल खत्म करने की मांग की। धर्म संसद में प्रस्ताव पारित किया गया कि देवी-देवताओं के अपमान एवं संतों की हत्या पर व उनके अनैतिक उत्पीड़न पर सरकार देवी-देवताओं के अपमान को संगीन अपराध व गैर जमानती अपराध बनाए एवं संतों की हत्या पर केवल फांसी की सजा का कानून बनाए धर्म संसद में पूरा प्रांगण खचाखच बुद्धिजीवी तथा धर्मावलंबियों से भरा हुआ था। इस अवसर पर कचौरा से आयोजक आशीष गुप्ता हर्ष गुप्ता, सागर गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, कार्यक्रम को सफल बनाने में मनोज सैनी हरिशंकर शर्मा, अनिल वर्मा, कुंज बिहारी मिश्रा, जयवीर शर्मा, सचिन शर्मा, महेश सिंह, राजीव भोला, सोनू बघेल, बृजेश कुमार, बॉबी ठाकुर आदि का सहयोग रहा कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों में मनोज शर्मा पार्षद संजय महाजन प्रवीण मंगला गौरव शर्मा डॉ भगत सिंह आदि उपस्थित रहे