Breaking News
Pay Now
Home 25 आध्यात्म 25 यति नरसिहानन्द सरस्वती जी महाराज को शाहजहांपुर पुलिस प्रशासन द्वारा गिरफ्तार किये जाने पर हिन्दू समाज में आक्रोश – बाबा परमेन्द्र आर्य

यति नरसिहानन्द सरस्वती जी महाराज को शाहजहांपुर पुलिस प्रशासन द्वारा गिरफ्तार किये जाने पर हिन्दू समाज में आक्रोश – बाबा परमेन्द्र आर्य

Spread the love

संवाददाता- आकाश निर्वाण यादव

सूर्या बुलेटिन (गाज़ियाबाद) आज स्वामी यति नरसिहानन्द सरस्वती जी रामजन्मभूमि शिलान्यास के अवसर पर फ़ैज़ खान नामक विवादित मुस्लिम को अयोध्या जाने से रोकने के सम्बन्ध मे शाहजहांपुर मे प्रेस वार्ता कर रहे थे ! उसी दौरान वहाँ के पुलिस प्रशासन ने उनको गिरफ्तार कर लिया! स्वामी जी ने अपनी पिडा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के सामने रखने के लिए लखनऊ जाने के पुलिस प्रशासन से कहा लेकिन पुलिस ने यति जी को लखनऊ भी नहीं जानें दिया गया! पुलिस यति जी को अपने साथ शिव शक्ति धाम डासना मंदिर तक छोडने आ रही है!

बाबा परमेन्द्र आर्य ने कहा इस खबर को सोसलमिडिया मे देखकर गाजियाबाद के सभी साधु संतों व हिंदू संगठनों मे रोष है! ये लोकतंत्र में पुलिस की तानाशाही है जो एक वृद्ध संयासी को अपनी बात रखने के लिए प्रेसवार्ता भी नही करने दि गई!

हिन्दू स्वाभिमान के राष्ट्रीय महामंत्री अनिल यादव ने डासना मंदिर मे प्रेस वार्ता मे कहा हम हिन्दूओ ने राम मंदिर के लिए पांच सौ साल तक मुसलमानों से लडाई लडी है लाखों हिंदूओ राम मंदिर के लिए अपना बलिदान दिया है आज जब राम मंदिर शिलान्यास होने जा रहा है तो कुछ चम्पतराय जैसे लोग फैज खान जैसे इस्लाम परस्तों से राम मंदिर की नीवं रखवाकर बलिदान हुए हिन्दूओ का अपमान कर रहे हैं!

शशि चौहान जी ने कहा जिन्होंने राम मंदिर तोड़ जिनसे हम राम मंदिर की लड़ाई लडे वो ही आज हमारे पवित्र राम मंदिर को अपवित्र करने की मंशा से मिट्टी लेकर अयोध्या आ रहें हैं! जो हिन्दू राष्ट्र बनाने की बात करते थे वो ही आज धर्म निरपेक्ष बन गए हैं जो बातें सत्ता में रहने पर कंग्रेस व अन्य पार्टी कहती थी वो ही बातें कट्टर हिन्दू संगठनों के पदाधिकारियों द्वारा कही जा रहीं हैं! यदि फैज खान को अयोध्या आने से नहीं रोका गया तो हिन्दू समाज धर्म के जयचंदो को कभी भी माफ नहीं करेगा!

 

प्रेस वार्ता में आनन्द पुरी महाराज, अधिवक्ता पृथ्वीराज चौहान, सतेन्द्र पंवार, सतिश पंवार, मुखिया जी, मोहित बजरंगी, ब्रजमोहन, वीरबती देवी, लाछी देवी, शीला देवी, जगतपाल सिंह आदि उपस्थित रहे!

About admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*