Breaking News
Pay Now
Home 25 उत्तर प्रदेश 25 कोविड-19 कभी ख़त्म ही ना होगा और दुनिया को इसके साथ ही जीने की आदत डालनी पड़ेगी।

कोविड-19 कभी ख़त्म ही ना होगा और दुनिया को इसके साथ ही जीने की आदत डालनी पड़ेगी।

Spread the love

संवाददाता:-राहुल तंवर

WHO ने कहा है कि हो सकता है कि कोविड-19 कभी ख़त्म ही ना हो और दुनिया को इसके साथ ही जीने की आदत डालनी पड़े।

सुुर्या बुलेटिन(दिल्ली)  दुनिया  को कुछ ही महीनों में कोरोना वैक्सीन (Coronavirus Vaccine) उलब्ध कराने की घोषणा के बाद अब वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) ने दुनिया भर के देशों के लिए चेतावनी जारी की है कि उन्हें ऐसी परस्थितियों के लिए भी तैयार रहना चाहिए जिसमें ये संक्रमण (Covid-19) कभी ख़त्म ही न हो. WHO ने स्पष्ट कहा है कि हो सकता है कि कोविड-19 कभी ख़त्म ही ना हो और दुनिया को इसके साथ ही जीने की आदत डालनी पड़े.

WHO के आपातकालीन मामलों के निदेशक माइकल रयान ने जेनेवा में एक वर्चुएल प्रेस कॉन्फ्रेंस में बुधवार को कहा, कोरोना हमारे बीच इस तरह के एक वायरस में तब्दील हो सकता है जो दूसरों से हटकर हो और संभव है कि ये कभी ख़त्म ही ना हो.’ उन्होंने एचआईवी का उदाहरण देते हुए कहा कि यह वायरस भी ख़त्म नहीं हुआ है. माइकल रयान के मुताबिक़ वैक्सीन के बिना आम लोगों को इस बीमारी को लेकर इम्यूनिटी का उपयुक्त स्तर हासिल करने में सालों लग सकते हैं.

About admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*