Breaking News
Pay Now
Home 25 उत्तर प्रदेश 25 उत्तरप्रदेश और पंजाब में एनआईए की छापेमारी, तीन संदिग्ध हिरासत में,7 जगाहो पर हुई छापेमारी

उत्तरप्रदेश और पंजाब में एनआईए की छापेमारी, तीन संदिग्ध हिरासत में,7 जगाहो पर हुई छापेमारी

Spread the love
  •  संदिग्धों से पूछताछ के दौरान मिले इनपुट के आधार पर की एनआईए ने छापेमारी
  • आईएस के नए मॉड्यूल हरकत-उल-हर्ब-ए-इस्लाम के चार संदिग्ध आतंकी एनआईए की रिमांड पर  

सूर्या बुलेटिन [हापुड़/अमरोहा] भारतीय  जांच एजेंसी (एनआईए) ने गुरुवार सुबह पश्चिमी यूपी और पंजाब में छापेमारी की। यूपी में के हापुड़ और अमरोहा में छापेमारी की गई। वहीं, पंजाब में लुधियाना में छापेमारी की सूचना है। एनआईए के आईजी ने बताया कि दोनों राज्यों में सात जगहों पर टीम ने छापेमारी की है। उन्होंने बताया कि यह छापेमारी आईएसआईएस के नए मॉडयूल के खिलाफ चल रही जांच से संबंधित है।

एनआईए सूत्रों ने बताया कि हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर इलाके के ग्राम अटसैनी से 3 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया। जबकि बदरखा और नोगावा सादात इलाके में टीम का सर्च अभियान जारी है। हाल के दिनों में हापुड़ में एनआईए की यह तीसरी छापेमारी है।

 

  रिमांड पर   चार संदिग्ध आतंकी 

अमरोहा से गिरफ्तार आईएसआईएस के नए मॉड्यूल हरकत-उल-हर्ब-ए-इस्लाम का सरगना मुफ्ती हुसैन समेत चार संदिग्ध आतंकियों को एनआईए ने रिमांड पर ले रखा है। एनआईए और एटीएस इनसे पूछताछ कर रही है। माना जा रहा है कि पूछताछ से मिले इनपुट के आधार पर ही गुरुवार को छापेमारी की है।

About admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*