Breaking News
Pay Now
Home 25 उत्तर प्रदेश 25 प्रयागराज में बड़ा बदलाव, अंग्रेजों के नाम की सड़कों पर दर्ज होगा देश के वीर सपूतों का नाम

प्रयागराज में बड़ा बदलाव, अंग्रेजों के नाम की सड़कों पर दर्ज होगा देश के वीर सपूतों का नाम

Spread the love

सूर्या बुलेटिन प्रयागराज : यूपी के प्रयागराज जनपद में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। अंग्रेजी शासनकाल के दौरान यहां की तमाम सड़कों का नामकरण अंग्रेजों के नाम पर किया गया था। तब से आज तक सड़कों को उन्‍हीं के नाम से जाना जाता है। हालांकि अब इसमें बदलाव होने जा रहा है। अंग्रेजों की नामकरण की सड़कों का नाम बदलेगा और अब इन मार्गों को भारतीय स्‍वतंत्रता संग्राम सेनानियों के नाम से जाना जाएगा। यानी अंग्रेजों के नाम वाली सड़कों का नामकरण वीर सपूतों के नाम पर होगा।

अंग्रेजों के नाम की कुछ सड़कों का नाम

प्रयागराज में कूपर रोड, थार्नहिल रोड, क्‍ला‍इव रोड, स्‍ट्रेची रोड जैसी तमाम सड़कें हैं, जिनके नाम से ही पता चलता है कि अंग्रेजों के नाम पर इनका नामकरण किया गया है। हालांकि पहले हीवेट रोड जैसे नाम वाली सड़कों का नाम बदला भी जा चुका है लेकिन अब भी अंग्रेजों के नाम से जानी जाने वाली सड़कों का नामकरण नहीं बदला था।

पीडीए बोर्ड की बैठक में महत्‍वपूर्ण निर्णय

हालांकि अब इस संबंध में महत्‍वपूर्ण फैसला लिया गया है। प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) बोर्ड की 133वीं बैठक में तय किया गया है कि शहर में अंग्रेजों के नाम से जो भी सड़कें हैं, उसका नाम बदलकर देश के वीर सपूतों के नाम किया जाए। इसके लिए नगर निगम को कार्य योजना तैयार करने का निर्देश दिया गया। बैठक में डीएम संजय खत्री, पीडीए उपाध्यक्ष अरविंद चौहान, पीडीए सचिव अजीत कुमार सिंह, नगर आयुक्त रविरंजन, राजेश कुमार श्रीवास्तव, आरके उदयन, रामायण शरण, मनोज मिश्रा, टीपी सिंह, विनोद कुमार, वीके सिंह, नामित सदस्य राजेंद्र मिश्र, रणजीत सिंह, कमलेश कुमार, साहिल अरोरा, दीपक कुशवाहा, मो. आजम, मंजीत कुमार आदि थे।

नवाब यूसुफ रोड का जल्द बदलेगा नाम

नवाब यूसुफ रोड का नाम बदलने का प्रस्ताव 27 अप्रैल को नगर निगम की कार्यकारिणी की बैठक में पास हो सकता है। बोर्ड की बैठक में नवाब यूसुफ रोड पर रायल होटल के बगल से हर्ष होटल होते हुए जीएचएस भवन के सामने से राजापुर तक जाने वाले सड़क का भी नाम जल्द बदलने की तैयारी है।

About Amit Pandey