Breaking News
Pay Now
Home 25 खबरें 25 गुर्जरों का राजस्थान सरकार को अल्टीमेटम

गुर्जरों का राजस्थान सरकार को अल्टीमेटम

Spread the love

अगर एक नवंबर तक आरक्षण सहित सभी मांगें न मानीं तो आंदोलन
गुर्जर समाज के सभी लोग पटरी पर आ कर बैठ जायेंगेः बैसला

सूर्या बुलेटिन (नई दिल्ली)। गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति ने शनिवार को राजस्थान के बयाना में महापंचायत करके आरक्षण की मांग को पूरी करने के लिए राजस्थान सरकार को 1 नवंबर तक का समय दिया है। बयाना के अड्डा गांव में आयोजित महापंचायत में समिति के संयोजक कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला ने कहा कि समाज 1 नवंबर तक सरकार की कार्रवाई का इंतजार करेगा, उसके बाद भी अगर मांगों पर काम नहीं हुआ तो वह आंदोलन करेगा। बैंसला ने कहा कि खेती बाड़ी के काम और त्योहारी सीजन को देखते हुए हमने 1 नवंबर तक का समय रखा है। उन्होंने कहा कि सरकार को भी 1 नवंबर तक का समय मिल गया है। उसके बाद भी अगर मांगों पर काम नहीं हुआ तो समाज आकर पटरी पर बैठ जाएगा। सरकार की ओर से आला अधिकारियों की कर्नल बैंसला से बातचीत के बारे में उन्होंने कहा कि अधिकारी कोई ठोस प्रस्ताव लेकर नहीं आए जबकि हम चाहते हैं कि हमारी मांगों पर काम हो। गौरतलब है कि गुर्जरों की इस महापंचायत को देखते हुए बयाना, भरतपुर में चौकसी बढ़ा दी थी और आला अधिकारियों को सचेत रहने को कहा था। जयपुर से आईएएस अधिकारी नीरज के पवन भी बैंसला से मिले थे और वार्ता की पेशकश की थी। कई इलाकों में इंटरनेट भी बंद कर दिया गया था। समिति की प्रमुख मांगों में आरक्षण को केंद्र की 9वीं अनुसूची में शामिल करवाना, बैकलॉग की भर्तियां निकालने व प्रक्रियाधीन भर्तियों में पूरे पांच प्रतिशत आरक्षण का लाभ दिया जाना शामिल है।

About Anil Mishra

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*