Breaking News
Pay Now
Home 25 खबरें 25 दिल्ली में सामूहिक छठ पूजा से फैल सकता है कोरोना

दिल्ली में सामूहिक छठ पूजा से फैल सकता है कोरोना

Spread the love

विशेषज्ञों ने दी चेतावनी, जल में खड़े होकर पूजा करने से कोरोना फैला सकता है महामारी

सूर्या बुलेटिन (नई दिल्ली)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में सामूहिक स्प से छठ पूजा करने से कोरोना फैल सकता है। उन्होंने काह कि बेहतर होगा कि सभी लोग अपने-अपने घरों में ही रहकर छठ पूजा करें। उन्होंने बताया कि सर्वदलीय बैठक में सभी दलों की तरफ के काफी अच्छे सुझाव मिले हैं, जिन पर सरकार अमल करेगी। उन्होंने कहा कि यह समय राजनीति करने का नहीं, सेवा करने का है, तभी जनता हमें याद रखेगी। इस पर सभी दलों ने सहमति जताई है। उन्होंने कहा कि छठ पूजा को लेकर पिछले कुछ दिन से राजनीति चल रही है, यह लोगों की आस्था का महापर्व है, लेकिन हम सुरक्षा को कभी नजरअंदाज नहीं कर सकते। आप की सरकार छठ पूजा के खिलाफ नहीं है। उन्होंने कहा कि डॉक्टरों और विशेषज्ञों का मानना है कि अगर आप पानी में घुसकर एक साथ छठ पूजा करेंगे और अगर उनमें से किसी एक व्यक्ति को भी कोरोना हुआ तो आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते कि कितनी तादाद में लोग संक्रमित होंगे। बैठक के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि आज सर्वदलीय बैठक में सभी दलों का सहयोग मांगा। ये वक्त राजनीति का नहीं बल्कि सेवा का है। सभी दलों से निवेदन किया कि वे अपने कार्यकर्ताओं से सभी सार्वजनिक स्थलों पर मास्क बंटवाएं। सभी दलों ने आश्वासन दिया कि वे राजनीति छोड़कर जनसेवा करेंगे।

About Anil Mishra

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*