Breaking News
Pay Now
Home 25 उत्तर प्रदेश 25 अयोध्या: ‘हिंदू योद्धा’ संगठन बनाकर लड़कों को जोड़ रहा था दंगों की साजिश का आरोपी

अयोध्या: ‘हिंदू योद्धा’ संगठन बनाकर लड़कों को जोड़ रहा था दंगों की साजिश का आरोपी

Spread the love

सूर्या बुलेटिन : उत्तर प्रदेश के अयोध्या में अराजक तत्वों की ओर से अमन चैन का माहौल खराब करने और दंगा भड़काने की कोशिश के मामले में एक नया एंगल सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार, इस मामले का मुख्य आरोपी महेश मिश्रा ‘हिंदू योद्धा’ नामक संगठन बनाकर अयोध्या के लड़कों को जोड़ रहा था. खबर मिली है कि आरोपी हर गुरुवार किसी ना किसी मोहल्ले में जाकर सार्वजनिक तौर पर हनुमान चालीसा का पाठ करता था.

आरोपी के भाई विशाल मिश्रा ने बताया, “भाई आरएसएस और बजरंग दल के लिए कई सालों से काम कर रहे थे. पदाधिकारी भी रहे. वर्तमान में हिंदू योद्धा संगठन चला रहे थे. दिल्ली और खरगोन में हुई घटना के बाद से हिंदुओं पर अत्याचार को लेकर बातें करते थे.”

क्या है मामला?

अयोध्या में अराजक तत्वों की ओर से एक संप्रदाय के धर्म ग्रंथ पर अभद्र टिप्पणी लिखी बातों के कागज शहर की दो मस्जिदों समेत तीन स्थानों पर फेंके गए थे. बुधवार की सुबह इसकी जानकारी होते ही अयोध्या पुलिस और प्रशासन के अधिकारी तेजी से हरकत में आए और किसी अनहोनी की आशंका को समय रहते टाल दिया.

इस बीच, अयोध्या पुलिस ने बताया कि मामले में अभी तक 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने कहा कि आरोपियों पर NSA के तहत कार्रवाई की जाएगी.

मामले को लेकर एसएसपी अयोध्या शैलेश पांडे ने बताया, “दो धार्मिक स्थलों पर और एक जगह सड़क पर आपत्तिजनक वस्तु और आपत्तिजनक बातें लिखीं सामग्री फेंकी गई थीं. पुलिस टीम को इसकी जानकारी हुई और इन चीजों को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई चल रही है. मामले में केस दर्ज कर लिया गया है. यह किसी शरारती तत्वों का काम है जो अमन चैन को खराब करना चाहते थे.”

उन्होंने कहा, “दोनों संप्रदाय के वरिष्ठजनों और धर्मगुरुओं के संपर्क में हम लोग हैं. मौके पर कमिश्नर, आईजी और डीएम ने मौके पर मौजूद लोगों के साथ बैठकर विश्वास दिलाया कि हम लोग इसकी जांच करेंगे और जो दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे.”

एसएसपी ने कहा, “हम लोगों से अपील करते हैं कि अयोध्या में सभी लोग अमन चैन से रहें, इसलिए किसी तरह की अफवाह पर यकीन न करें और जो अराजक तत्व है और गलत मंशा से यह किया है उसको बख्शा नहीं जाएगा. हमारी टीम में मामले की जांच में लगी हुई है.”

About Amit Pandey

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*