Breaking News
Pay Now
Home 25 उत्तर प्रदेश 25 एक प्रतिशत सेस वापस लेने की मांग को लेकरआमजन मंच समिति ने असिस्टेंट लेबर कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा। समिति सदस्यों ने सेस वापस न लेने पर सांसद व विधायकों का घेराव करने की चेतावनी दी।

एक प्रतिशत सेस वापस लेने की मांग को लेकरआमजन मंच समिति ने असिस्टेंट लेबर कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा। समिति सदस्यों ने सेस वापस न लेने पर सांसद व विधायकों का घेराव करने की चेतावनी दी।

Spread the love

सूर्या बुलेटिन [गाजियाबाद ] विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने आम जन समिति के बैनर तले सोमवार को असिस्टेंट लेबर कमिश्नर को ज्ञापन दिया, जिसमें उन्होंने एक प्रतिशत बढ़ाए गए सेस वापस न होने पर जनपद के सांसद व विधायकों के घेराव की चेतावनी दी। देहात मोर्चा के राष्ट्रीय संयोजक बाबू ¨सह आर्य ने कहा ग्रामीण अनियमित व अविकसित शहरी क्षेत्रों में उपकर निर्धारण प्रक्रिया पर तुरंत रोक लगाए। ताकि उनके बीच भय का माहौल न पैदा हो। यदि ऐसे क्षेत्रों में उपकर निर्धारण व वसूली की प्रक्रिया मनमाने व अन्यायपूर्ण तरीके से जारी रहती है तो व्यापक जन आंदोलन किया जाएगा। सुभाष युवा मोर्चा के संयोजक सतेन्द्र यादव, समिति प्रवक्ता अशोक भारतीय, पूर्व सांसद सुरेंद्र प्रकाश गोयल, पूर्व विधायक सुरेंद्र कुमार मुन्नी, वंदना चौधरी, अजय चौधरी, महिपाल ¨सह कसाना, अमित वर्मा, आरसी शर्मा, मजदूर नेता वीरेन्द्र सिरोही, नसीमुद्दीन, मतलूब अहमद, रमा गुप्ता आदि शामिल थे।

About admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*