Breaking News
Pay Now
Home 25 अंतरराषट्रीय 25 12 लाख की शराब एवं 25 हजार इनामी हिस्ट्रीशीटर समेत 4 तस्कर गिरफ्तार -शराब को और नशीला बनाने के लिए करते थे यूरिया का इस्तेमाल

12 लाख की शराब एवं 25 हजार इनामी हिस्ट्रीशीटर समेत 4 तस्कर गिरफ्तार -शराब को और नशीला बनाने के लिए करते थे यूरिया का इस्तेमाल

Spread the love

सूर्या बुलेटिन (गाज़ियाबाद)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को मात्र एक दिन शेष है, देहात क्षेत्रों में अपमिश्रित व गैर प्रांत की शराब परोसने का सिलसिला तेज हो गया है। ग्राम पंचायतों में विकास के लिए बढ़ता पैसा और प्रधान पद की प्रतिष्ठा को देखकर प्रत्याशी अपनी जीत पक्की करने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार हो गये है। बस किसी तरह एक बार चुनाव जीत जाए, इसके लिए प्रत्याशी कोई कोर कसर नही छोड़ रहे हैं। गांवों में जमीनी हकीकत जानी, तो जाति के साथ शराब, दावत और पैसों का लालच हावी होता नजर आ रहा है। प्रत्याशियों के साथ शराब कारोबारियों ने भी धंधा चमकाने के लिए तैयारियां पहले से शुरू कर दी थीं। शराब माफिया मोटा मुनाफा कमाने के लिए हरियाणा से सस्ते दामों में शराब खरीदकर, शराब की तीव्रत बढाने के लिए उसमें यूरिया मिलाकर दोबारा पव्व, बोतल में भरकर चुनाव में सप्लाई करने की तैयारी कर रहे थे। तस्कर इतने शातिर है कि वह हरियाणा की शराब को यूपी में सप्लाई करने के लिए उस पर यूपी का रेपर एवं बारकोड लगाकर यूपी के दामों में बेचकर मोटा मुनाफा कमा रहे थे। जिससे यूपी में मिलावटी शराब को बेचने में उन्हें कोई परेशानी भी नही होती थी। वहीं चुनाव का बिगुल बजते ही आबकारी विभाग एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने पूर्व में अपनी रणनीति तैयार कर सभी चेकिंग प्वांइट पर चेकिंग के साथ लगातार छापेमारी की कार्रवाई कर रही है। आबकारी विभाग एवं थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने एक 25 हजार इनामी हिस्ट्रीशीटर समेत चार तस्करों को गिरफ्तार कर तस्करी का भंड़ाफोड़ किया है। जो कि हरियाणा से शराब लाकर उसमें यूरिया मिलाकर यूपी और हरियाणा का रेपर एवं बारकोड को लगाकर पंचायत चुुनाव में प्रत्याशियों को बेचने की फिराक में थे। जिनके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध शराब, यूरिय, हथियार, लाखों रूपए की नगदी बरामद किया गया है।

 

 

मंगलवार को हरसांव स्थित पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता के दौरान डीआईजी/एसएसपी अमित पाठक ने एसपी सिटी निपुण अग्रवाल, एसपी देहात डॉ ईरज राज एवं एसपी संदीप मीणा की मौजूदगी में बताया कि मुरादनगर थाना प्रभारी अमित कुमार, आबकारी निरीक्षक रमा शंकर सिंह, त्रिभुवन सिंह हयांकी, अरूण कुमार की संयुक्त टीम दुहाई अंतरिम चेकपोस्ट के पास चेकिंग कर रही थी। तभी मुखबिर से सूचना मिली की पंचायत चुनाव में सप्लाई के लिए भारी मात्रा में शराब की पेटी से भरी गाड़ी आ रही है। सूचना पाकर टीम ने संघन चेकिंग अभियान चलाया

About Shringi Yadav

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*