Breaking News
Pay Now
Home 25 नई दिल्ली 25 स्विस राष्ट्रपति डोरिस लिउथर्ड का राष्ट्रपति भवन में स्वागत

स्विस राष्ट्रपति डोरिस लिउथर्ड का राष्ट्रपति भवन में स्वागत

Spread the love

स्विटजरलैंड की राष्ट्रपति डोरिस लिउथर्ड का भारत आने के बाद आज राष्ट्रपति भवन में पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया। इस दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मौजूद थे। स्विस राष्ट्रपति की तीन दिवसीय भारत यात्रा के दौरान दोनों देश कारोबार, निवेश एवं आर्थिक विषयों समेत द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने को प्राथमिकता दे रहे हैं। भारत और स्विटजरलैंड के बीच मैत्री संधि की 70वीं वर्षगांठ पर स्विस राष्ट्रपति डोरिस लिउथर्ड भारत की यात्रा पर आई हैं और इस दौरान ‘भारत स्विस मित्रता के 70 साल: मन के तार जोड़ने और भविष्य को प्रेरित करने वाला रिश्ता’ विषयक कई कार्यक्रमों को औपचारिक रूप से आगे बढ़ाया जायेगा।

राष्ट्रपति भवन में स्विस राष्ट्रपति ने सलामी गारद का निरीक्षण भी किया। विदेश मंत्रालय ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ स्विस राष्ट्रपति डोरिस लिउथर्ड की फोटो जारी करते हुए कहा कि लोकतंत्र के साझा मूल्यों पर आधारित मित्रता का नजारा। राष्ट्रपति डोरिस लिउथर्ड का राष्ट्रपति भवन में पारंपरिक स्वागत किया गया। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हैदराबाद हाउस में स्विस राष्ट्रपति की आगवानी की जहां दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय वार्ता होगी।

About admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*