Breaking News
Pay Now
Home 25 आध्यात्म 25 पंचायत चुनाव की तैयारियों का डीएम ने किया निरीक्षण

पंचायत चुनाव की तैयारियों का डीएम ने किया निरीक्षण

Spread the love

सूर्या बुलेटिन(गाजियाबाद)। पंचायत चुनाव को देखते हुए जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय एवं एसएसपी अमित पाठक ने गुरुवार को सबसे पहले रजापुर, मुरादनगर व भोजपुर ब्लॉक में पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर निरीक्षण किया। तदुपरांत संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए। वहां उन्होंने नामाकंन पत्र बिक्री की व्यवस्था की जांच की। डीएम ने नामांकन पत्र लेने के लिए कतार में खड़े लोगों से बात की। उन्होंने पूछा कि नामाकंन पत्र लेने में उनको कोई समस्या तो नहीं हो रही है। इसके बदले उनसे कोई अतिरिक्त पैसा तो नहीं लिया जा रहा है। लोगों ने अतिरिक्त धन लेने की बात से पूरी तरह इन्कार किया। डीएम ने कहा कि चुनाव में डयूटी करने से बच रहे लोगों पर कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद डीएम, एसएसपी ने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे का भी निरीक्षण किया। कई जगह उन्होंने थोड़ी थोड़ी देर के लिए रुककर देखा कि कहीं पर कोई खामी तो नहीं हैं। जिसके बाद मतदान केन्द्रों को निरीक्षण किया। पंचायत चुनाव के लिए जनपद में 311 मतदान केंद्रों पर 958 बूथ बनाए गए हैं। जिले को 21 जोन में विभाजित किया गया है। 21 जोन में 78 सेक्टर बनाए हैं। 57 बूथ संवेदनशील, 114 अति संवेदनशील व 132 अति प्लस संवेदनशील श्रेणी में हैं। पंचायत चुनाव में 3852 कार्मिकों की डयूटी लगाई गई है। 20 प्रतिशत स्टाफ को रिजर्व श्रेणी में रखा गया है। जिला पंचायत सदस्य के लिए कुल 285 फार्म बिके हैं। इसके अलावा भोजपुर ब्लॉक में प्रधान पद के 511, क्षेत्र पंचायत के 533, ग्राम पंचायत के 336 फार्म बिके हैं। इसी तरह मुरादनगर ब्लॉक में प्रधान पद के 431, क्षेत्र पंचायत के 246 व ग्राम पंचायत के 360, रजापुर ब्लॉक में प्रधान पद के 421, क्षेत्र पंचायत के 460 व ग्राम पंचायत पद के लिए 348 फार्म तथा लोनी ब्लॉक में प्रधान पद के 357, क्षेत्र पंचायत के 398 व ग्राम पंचायत के लिए 197 फार्म की बिक्री हो चुकी है। इस दौरान एसपी देहात डॉ ईरज राजा, डीपीआरओ भालचंद्र त्रिपाठी, एसडीएम आदित्य प्रजापति, तहसीलदार उमाकांत तिवारी, सीओ मोदीनगर सुनील कुमार सिंह, एसएचओ मुरादनगर अमित कुमार, एसएचओ भोजपुर प्रदीप कुमार समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे।

About Shringi Yadav

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*