Breaking News
Pay Now
Home 25 अपराध 25 *थाना फेस 1 पुलिस द्वारा, फर्जी तरीके से लोन देने वाले गिरोह के सदस्यों को पकड़ा

*थाना फेस 1 पुलिस द्वारा, फर्जी तरीके से लोन देने वाले गिरोह के सदस्यों को पकड़ा

Spread the love

*थाना फेस 1 पुलिस द्वारा, फर्जी तरीके से लोन देने के नाम पर प्राप्त केन्सिल चैक व पॉलिसी ग्राहको से कम पैसो के चैक को कूटरचित तरीके से कैश कराने वाले 04 अभियुक्तो को 01 लैपटॉप, 10 मोबाईल फोन, 08 लैन्डलाईन फोन , 02 पैन, एक चैक व ग्राहको के डाटा सम्बन्धित कागजात के साथ मौके से किया गिरफ्तार*

दिनांक 17.09.2022 को थाना फेस 1 पुलिस द्वारा 04 अभियुक्तों 1. सुमित पाण्डेय पुत्र दिनेश प्रकाश पाण्डेय निवासी भुड़कुड़ी थाना महोली जनपद सीतापुर 2. अंकित कुमार पुत्र प्रेम पाल सिंह निवासी गैंदपुर शेषपुर थाना सिकन्दराबाद जनपद बुलन्दशहर वर्तमान पता अशोक नगर गली नं. 10 बी 127 चतुर्थ तल दिल्ली 3. आकाश पुत्र उपेन्द्र सिंह निवासी कटीरा जाफराबाद थाना बहादुरगढ़ जनपद हापुड़ वर्तमान पता संजय विहार सुथियाना थाना सूरजपुर जनपद गौतमबुद्धनगर 4. सागर पुत्र तिलकराज निवासी ब्छप् चर्च सदर बजार अम्बाला थाना कैन्ट जनपद अम्बाला, पंजाब को कम्पनी बी 127 सेक्टर 2 नोएडा से गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे 01 लैपटॉप, 10 मोबाईल फोन, 08 लैन्डलाईन फोन, 02 पैन, एक चैक व ग्राहको के डाटा सम्बन्धित कागजात बरामद किये गये। अभियुक्तगण उपरोक्त पॉलिसी धारको को फोन करके चल रही पॉलिसी में धनराशि बढ़ोतरी की जानकारी देकर छोटी छोटी धनराशि के चैक जैसे 120 , 170, 180/- रूपये के प्राप्त कर लेते है। उस चैक पर सारा विवरण पायलट पेन से भरते है और ग्राहक से हस्ताक्षर प्राप्त कर अकाउन्ट पेई चैक लेते है उसके बाद पैन के निचले भाग में इंक रिमूवर लगा हुआ जिससे ये लोग चैक पर अंकित विवरण को उससे मिटा देते है और अपनी इच्छानुसार अधिक धनराशि का विवरण अंकित कर चैक कैश करा लेते है। इसी तरह से ये लोग लोन देने के नाम पर केन्सिल चैक प्राप्त कर कैश करा लेते है। लोन देने के नाम प्राप्त केन्सिल चैक को कैश कराने के सम्बन्ध में वादी श्री सचिन तिवारी पुत्र श्री भूपेन्द्र तिवारी आर सी 723 प्रकाश नगर खोडा कालोनी गाजियाबादकी लिखित तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर उपरोक्त शातिर किस्म के अपराधी है जो लोगो से धोखाधड़ी कर प्राप्त चैक को कूटरचित तरीके से कैश करा लेते है। विस्तृत पूछताछ पर इनके द्वारा थाना बिसरख क्षेत्र व थाना सेक्टर 58 क्षेत्र में भी इसी तरह से घटना करना स्वीकार किया है तथा पूर्व में थाना बीटा 2 ग्रेटर नोएडा व थाना कोतवाली देहात बुलन्दशहर से भी ऐसी घटना कर पूर्व में जेल जा चुके है।

About Ramkishor Awasthi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*