गाजियाबाद पुलिस द्वारा 25 फरवरी की प्रमुख गिरफ्तारियां

सुर्या बुलेटिन(गाजियाबाद)
1:-थाना लोनी पुलिस टीम द्वारा फर्जी दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी से जमीन पर कब्जा करने वाला वांछित अभियुक्त गिरफ्तार।
2:- थाना निवाड़ी पुलिस टीम द्वारा एक मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार, कब्जे से नशीला पाउडर बरामद
3:- ऑपरेशनखुशी के तहत थाना इंदिरापुरम पुलिस टीम द्वारा गुम हुए बच्चे को मात्र 02 घंटे के भीतर सकुशल बरामद कर परिजनों से मिलाया।
4:- थाना मसूरी पुलिस टीम द्वारा गैंगस्टर एक्ट में वांछित एक अभियुक्त गिरफ्तार।
5:- थाना विजयनगर पुलिस टीम द्वारा 02 मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार, कब्जे से नशीला पाउडर , नशीली गोलियां व चोरी की बाइक बरामद
6:- थाना सिहानी गेट पुलिस टीम द्वारा एक मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार, कब्जे से 03 किलोग्राम गांजा व घटना में प्रयुक्त कार बरामद ।
7:- थाना मोदीनगर पुलिस टीम द्वारा 04 अभियुक्तगणों को 52 पत्ता ताश व 500/- रुपये फड़ से बरामद कर गिरफ्तार किया गया
8:- थाना कविनगर पुलिस द्वारा 02 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की 02 मोटर साइकिल व अवैध असलहा मय जिन्दा कारतूस बरामद |
9:- थाना कौशाम्बी पुलिस ने बैड फिट कैफे एन्ड रेस्टोरेन्ट में अवैध रुप से चल रहे हुक्का बार से हुक्का पाईप फ्लेवर्ड तम्बाकू आदि सामान बरामद कर 02 नफर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
10:- थाना इन्दिरापुरम पुलिस द्वारा एनसीआर क्षेत्र में लग्जरी कारें चोरी करने वाले गैंग का खुलासा 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 02 लग्जरी कारें (फोर्च्युनर और स्विफ्ट), 01 अदद तमंचा .315 बोर 02 जिंदा कारतूस , 02 ड्रिल मशीन, 01 ECM TOYOTA व कार चोरी करने के उपकरण आदि बरामद
11:- थाना सिहानी गेट पुलिस द्वारा आपरेशन 420 गाजियाबाद के तहत IIRIS FMC INDIA PVT LTD कम्पनी के नाम से नकली दवा बनाकर धोखाधडी कर असली के रुप में बेचने वाले 02 नफर अभियुक्तगण को मय नकली दवाई के किया गिरफ्तार।