सूर्या बुलेटिन : भारत में एक दिन में कोविड-19 के मामलों में बड़ा उछाल देखने को मिला है। जहां मंगलवार सुबह 2,568 नए मामले सामने आए थे वहीं आज यानी बुधवार को सुबह 8 बजे जारी आंकड़ों में बताया गया है कि ये आंकड़ा तीन हजार के पार पहुंच गया है। भारत में पिछले 24 घंटों में 3,205 नए मामले सामने आए। उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 19,509 हो गई है। इस दौरान कोरोना से 31 लोगों की मौत हुई।
देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 19,509 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.05 प्रतिशत है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.74 प्रतिशत है।
अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण की दैनिक दर 0.91 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 0.76 प्रतिशत है। देश में अभी तक कुल 4,25,44,689 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। वहीं, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 189.84 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं।