Breaking News
Pay Now
Home 25 उत्तर प्रदेश 25 खुद गाड़ी ड्राइव करके हॉस्पिटल पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक; मरीजों को जाना हाल

खुद गाड़ी ड्राइव करके हॉस्पिटल पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक; मरीजों को जाना हाल

Spread the love

सूर्या बुलेटिन : उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री ब्रजेश पाठक एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। अभी कुछ दिन पहले वे सीतापुर CHC में औचक निरिक्षण के लिए पहुंचे थे। जहां अस्पताल के 36 में से 6 कर्मचारी गायब मिले। इसे लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने फोन पर ही प्रभारी चिकित्सा अधिकारी की क्लास लगा दी। आज डिप्टी सीएम बनारस दौरे पर हैं। जहां वह खुद गाड़ी ड्राइव करके पंडित दीनदयाल उपाध्याय हॉस्पिटल का निरीक्षण करने पहुंचे।

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री ब्रजेश पाठक इन दिनों प्रदेश के तमाम जिलों के जिला और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का दौरा कर रहे हैं। बनारस में मंत्री के दौरे के बाद आसपास के जिला अस्पताल में हड़कंप मच गया है। डिप्टी सीएम खुद अपनी गाड़ी चलाकर औचक निरीक्षण के लिए अस्पताल पहुंचे जहां उन्होंने लाइन लगाकर पर्चा बनाया। जिसके बाद ओपीडी की हालत देखा वहां मौजूद मरीजों का हालचाल लिया।

स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री ब्रजेश पाठक ने इससे पहले चिकित्सा संस्थानों की समीक्षा करते हुए विभिन्न इलाके से आने वाले मरीजों को इलाज की बेहतर सुविधा देने पर जोर दिया। कहा कि आए दिन शिकायत मिलती है कि अस्पताल से मरीज को लौटा दिया गया है। बाद में पता चलता है कि संबंधित अस्पताल में बेड खाली रहते हैं। ऐसे में सभी संस्थान डिस्प्ले बोर्ड की व्यवस्था करे और उस पर खाली और भरे बेड की जानकारी दे।

उन्होंने चिकित्सा संस्थानों में मौजूदा समय में उपलब्ध संसाधनों में ही जनता को बेहतर से बेहतर चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। ब्रजेश पाठक ने कहा कि रेफर होकर आने वाले मरीजों के साथ डॉक्टर, नर्सिंग एवं पैरामेडिकल स्टॉफ सौहार्दपूर्ण व्यवहार करें। उन्हें रजिस्ट्रेशन के लिए किस काउंटर पर जाना है और जांच के लिए कहां, यह बताने के लिए हर अस्पताल में पूछताछ काउंटर होना चाहिए।

About Amit Pandey