Breaking News
Pay Now
Home 25 खबरें 25 कश्मीर के पुलवामा में पुलिस बिल्डिंग पर आतंकी हमला, 8 जवान शहीद

कश्मीर के पुलवामा में पुलिस बिल्डिंग पर आतंकी हमला, 8 जवान शहीद

Spread the love
  • श्रीनगर. कश्मीर के पुलवामा में शनिवार को डिस्ट्रिक्ट पुलिस लाइन बिल्डिंग पर आतंकी हमला हुआ। 8 जवान शहीद हो गए। आर्मी के मुताबिक, मौके से 2 आतंकियों की बॉडी भी बरामद की गई हैं। लेफ्टिनेंट जनरल जेएस संधू के मुताबिक, यह फिदायीन हमला है। इससे पहले 10 जुलाई को अनंतनाग में अमरनाथ यात्रा पर आतंकी हमला हुआ था। इसमें 5 तीर्थ यात्रियों की मौत हो गई थी, 15 जख्मी हुए थे। उधर, क्रॉस बॉर्डर फायरिंग में बीएसएफ ने 3 पाकिस्तानी जवानों को मार गिराया।
     जैश ने ली हमले की जिम्मेदारी…
    – न्यूज एजेंसी के मुताबिक- जैश-ए-मोहम्मद ने हमले की जिम्मेदारी ली है। एक अनजान शख्स ने लोकल मीडिया को फोन करके यह जानकारी दी। उसने खुद को जैश का स्पोक्सपर्सन बताया। उसने धमकी दी है कि घाटी में अभी ऐसे और हमले किए जाएंगे।
    – हालात को देखते हुए साउथ कश्मीर में अलर्ट जारी कर दिया गया। शनिवार सुबह इलाके में बीएसएनएल समेत सभी मोबाइल इंटरनेट सर्विस को बंद कर दिया गया। पूरे इलाके को सील कर दिया गया।
    – हमले की वजह से पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने शनिवार को अपना मुगल रोड दौरा रद्द कर दिया। यह इलाका साउथ कश्मीर में है।
    पाकिस्तान ने किया 228 बार सीजफायर वॉयलेशन
    – 2014 में 153 बार सीजफायर वॉयलेशन हुए। 2015 में 152 और 2016 में 228 घटनाएं हुई।
    – 2015 से इस साल ग्यारह जुलाई तक आर्मी पर 27 आतंकवादी हमले हुए, जिनमें 40 जवान शहीद हुए।
    – 2014 से इस साल ग्यारह जुलाई तक एलओसी पर घुसपैठ की 84 कोशिशों को नाकामयाब किया गया, जिनमें 142 आतंकवादी मारे गए। 29 जवान शहीद हुए।
    जून में हुए आतंकी हमले में 6 जवान शहीद
    – 16 जून को कश्मीर के अचबल में आतंकियों ने घात लगाकर पुलिस पार्टी पर हमला किया था। इसमें 6 पुलिसवाले शहीद हो गए। आतंकियों ने भागने के पहले इन जवानों के चेहरे बिगाड़ दिए थे। ये लोग रूटीन राउंड पर निकले थे।
    – वहीं, 15 जून को घाटी के हैदरपुरा इलाके में दो अलग-अलग घटनाओं में आतंकियों ने पुलिस जवानों पर हमला किया था। इसमें दो जवान शहीद हो गए थे।
    जुलाई में 9 जवान शहीद
    – जुलाई में सीजफायर की घटनाओं में 9 जवान शहीद और 2 लोगों की मौत हो गई थी। 18 लोग जख्मी हुए थे।
    – जून में 83 सीजफायर वॉयलेशन, पाक की बॉर्डर एक्शन टीम (BAT) का एक हमला और घुसपैठ की 2 घटनाएं हुई थीं। इसमें 3 जवान शहीद हो गए थे। मई में पाक ने 79 बार सीजफायर वॉयलेशन किया था।
    अगस्त में 5 एनकाउंटर
    – 5 अगस्त को सोपोर में सिक्युरिटी फोर्सेस ने एनकाउंटर में 3 आतंकियों को मार गिराया। पुलिस का एक जवान जख्मी हुआ था। फोर्सेस ने 3 एके-47 राइफलें भी बरामद की थीं।
    – 4 अगस्त को फोर्सेस ने अनंतनाग में एनकाउंटर में यावर नाम के एक आतंकी को मार गिराया। यावर ने एक महीने पहले ही हिजबुल मुजाहिदीन ज्वाइन किया था।
    – 3 अगस्त को ही कुलगाम में सिक्युरिटी फोर्सेस ने 2 आतंकियों को मार गिराया था।
    – 1 अगस्त को सिक्युरिटी फोर्सेस ने पुलवामा के हाकरीपोरा में एनकाउंटर में लश्कर-ए-तैयबा के टॉप कमांडर अबु दुजाना समेत 2 आतंकियों को मार गिराया था।
    – 30 जुलाई को पुलवामा जिले में सिक्युरिटी फोर्सेज और आतंकियों के बीच एनकाउंटर हुआ। इस दौरान तहाब एरिया में 2 आतंकी मारे गए थे।
    कश्मीर में 7 महीने में 109 आतंकी ढेर, हर दिन हुई एक आतंकी वारदात
    – कश्मीर और आतंकवाद पर होम मिनिस्ट्री की एक रिपोर्ट सामने आई है। इसके मुताबिक, कश्मीर में 7 महीनों में औसतन हर दिन एक आतंकी वारदात हुई है। रिपोर्ट में कहा गया कि 7 महीनों में मारे जाने वाले आतंकियों की तादाद 109 है, जो कि इस दशक में सबसे ज्यादा है। इससे पहले 2016 में 150 आतंकी मारे गए थे, लेकिन ये आंकड़ा पूरे साल का था।
    – रिपोर्ट के मुताबिक, अगर पिछले साल हुई आतंकी वारदातों से तुलना करें तो इस साल 23 जुलाई तक इनमें 25 पर्सेंट तक का इजाफा भी दर्ज किया गया है। 1 जनवरी से लेकर 23 जुलाई के बीच घाटी में 184 हिंसक आतंकी वारदातें हुई हैं।
    – पिछले साल इसी दौरान ऐसी 155 वारदातें हुई थीं, जबकि 2016 में ऐसी कुल 322 आतंकी वारदातें हुई थीं। 2015 में 208 और 2014 में ऐसी 222 आतंकी वारदातें हुई थीं।
  • कश्मीर के पुलवामा में पुलिस बिल्डिंग पर आतंकी हमला, 8 जवान शहीद, national news in hindi, national news

About admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*