सूर्या बुलेटिन(गाजियाबाद) गाजियाबाद Rto ऑफिस में शासन की सकती के बाद दलाल हटाये गए।लेकिन दिन में तैनात पुलिसकर्मियों ने दलालो से खुलेआम पैसे लेकर एक सफ्ताह की एंट्री दे रहे है।वीडियो में दो पुलिस वाले साफ दिख रहे है जिनका नाम ज्ञान सिंह व किशन सिंह है।कल जब लोगो के साथ पैसे लेने की जबरजस्ती की तो चौकी पर शिकायत की गई तो चौकी इंचार्ज उद्योगिक नगर ने गाड़ी भेज कर मामला शांत कराया।एक लड़के ने नाम न छापने की शर्त पर बताया की मामला जब प्रकास में आया जब उस लड़के से टाँगों में डंडा मारने की बात करके उससे 500 रु ऐंठ लिए।जबकि वो अपने स्वयं के काम से अंदर ऑफिस में गये थे।इसकी शिकायत ऑफिस में अधिकारियों से की गई लेकिन किसी ने कोई एक्शन नही लिया क्योकि अंदर का काम भी दलालो से ही चलता है।उपरोक्त वीडियो आज की ही है जिसमे दोनों पुलिसकर्मी साफ लोगो से रिश्वत लेते नजर आ रहे है।ये लोग लोगो को वहाँ रोकते है जहाँ कोई cctv कैमरा न हो।शासन के आदेश के बड्स ही RTO ऑफिस के बाहर से दललोक जमावड़ा हटाया गया था लेकिन पोलिस खुद पैसे लेकर दलालो की एंट्री करा रही है।जिसकी चपेट मे सीधे साधे लोग भी आ रहे है जो खुद का काम कराने के लिए RTO ऑफिस जाते है।
