सूर्या बुलेटिन गाज़ियाबाद : अगर आप भी रोजाना गाजियाबाद से दिल्ली तक का सफर करते हैं तो यह आपके लिए बड़ी खबर है.अब आप गाजियाबाद से सीधे दिल्ली तक का सफर कर सकेंगे.पुराने बस अड्डे से दिल्ली के भजनपुरा के लिए चार इलेक्ट्रिक बसें शुरू की गईं हैं.पुराने बस अड्डे से सीधे दिल्ली तक की बस मिल जाने के बाद यात्रियों में भी खुशी की लहर है.
अभी तक दिल्ली जाने के लिए तुलसी निकेतन बॉर्डर से ऑटो बदलना पड़ता था.लेकिन अब इस झंझट से भी निजात मिलने जा रही है.इसके साथ ही ऑटो सवारी लेने के लिए बीच सड़क पर ही इंतजार करन पड़ता था.जिसके कारण भारी जाम लग जाता था अब उस जाम से भी निजात मिलेगी.पुराने बस अड्डे में इन चार बसों के आने के बाद अब जिले में इलेक्ट्रिक बसों की संख्या 29 हो गई है.इसके साथ ही दिलशाद गार्डन से मसूरी तक के लिए पांच इलेक्ट्रिक बसें और पुराने बस अड्डे से लोनी तक के लिए 10 इलेक्ट्रिक बसों के चलने से भी यात्रियों को बड़ी राहत मिली है.
अभी इन इलेक्ट्रिक बसों को लेकर ज्यादा यात्री जागरूक नहीं हैं.इसलिए परिवहन विभाग ने कहा है की अगर इन बसों में यात्रियों की संख्या बढ़ती है तो फिर बसों की संख्या भी बढ़ा दी जाएगी.इन बसों में यात्रियों के लिए काफी आरामदायक सीटें हैं.इसके अलावा मोबाइल चार्ज करने के लिए चार्जिंग पॉइंट भी हैं.यानी ऑटो से कई गुना बेहतर सफर अब यात्रियों को मिलने जा रहा है.